टॉप्स की कई डिजाइन आपको आपकी बेटी के लिए मिल जाएगी जिसमें ये डिजाइन सबसे खास और सुंदर है। इस टॉप्स में एडी स्टोन का काम है, जो इसे शानदार लुक दे रहा है।
रूबी स्टोन वाले जूलरी आजकल काफी ट्रेंड में है, आप भी इस तरह के रूबी स्टोन वाले सुंदर टॉप्स अपनी लाडली को ईद में ईदी देने के लिए ले सकती हैं।
डिसेंट और स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप अपनी लाडो बेटी के लिए इस तरह के सुंदर और खूबसूरत स्क्वायर सेप में मिनी टॉप्स ले सकती हैं।
मिनी फ्लोरल इयरिंग्स की ये डिजाइन आपके बेटी के डेली यूज और कास इवेंट में पहनने जैसे दोनों ही अवसर के लिए परफेक्ट और सुंदर है।
व्हाइट स्टोन में आजकल कान के छोटे-छोटे टॉप्स के कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे, इसे आप ईद में गिफ्ट करने के लिए ले सकती हैं।
मिनी टॉप्स में व्हाइट और रूबी स्टोन से कुछ हटकर चाहिए, तो इस तरह के एंब्राल्ड स्टोन वाले टॉप्स इयररिंग आपके बेटी के लिए ले सकती हैं।