46 की उम्र में रानी मुखर्जी उतनी हसीन हैं जितनी पहली थीं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल्स लाए हैं। जिसे आप साड़ी-सूट संग ट्राई कर सकती हैं।
बहुत सी महिलाओं को लगता है, पोनी टेल केवल कैजुअल ड्रेस संग खिलती है लेकिन ऐसा नहीं है। आप ऑफिस जाती हैं तो कॉटन या हैंडलूम साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए इसे विकल्प बनाएं।
बालों में ज्यादा वॉल्यूम नहीं हैं तो टेंशन लेने की बजाय रानी सी हेयरस्टाइल चुनें। एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी को मिनिमल रखते हुए वेवी कर्ल हेयर चुने। जो वाकई शानदार लग रहा है।
रानी मुखर्जी ने कैजुअल ड्रेस संग स्टाइल जोड़ते हुए साइड मैसी बनाया है। आप फॉर्मल-पार्टी दोनों के लिए ऐसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। हालांकि इसे बनाने में थोड़ा वक्त लगेगा।
कंफर्ट+मॉर्डन लुक में लो बन बिल्कुल फिट बैठता है। आप सोबर साड़ियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये शॉर्ट-मीडियम और लॉन्ग सभी तरह के बालों पर खिलता है।
जब बात बनारसी साड़ियों की आती है तो राउंज जूड़ा विद गजरा से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। एक्ट्रेस ने चेन इयररिंग्स संग हेयरस्टाइल को और इंहेंस किया है। आप भी इसे चुन सकती हैं।