45+ में दिखेगी जवानी की झलक ! चुनें रानी मुखर्जी सी Hairstyle
Hindi

45+ में दिखेगी जवानी की झलक ! चुनें रानी मुखर्जी सी Hairstyle

रानी मुखर्जी हेयरस्टाइल
Hindi

रानी मुखर्जी हेयरस्टाइल

46 की उम्र में रानी मुखर्जी उतनी हसीन हैं जितनी पहली थीं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल्स लाए हैं। जिसे आप साड़ी-सूट संग ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
पफ विद पोनी टेल
Hindi

पफ विद पोनी टेल

बहुत सी महिलाओं को लगता है, पोनी टेल केवल कैजुअल ड्रेस संग खिलती है लेकिन ऐसा नहीं है। आप ऑफिस जाती हैं तो कॉटन या हैंडलूम साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए इसे विकल्प बनाएं।

Image credits: instagram
साड़ी के साथ सिंपल हेयरस्टाइल
Hindi

साड़ी के साथ सिंपल हेयरस्टाइल

बालों में ज्यादा वॉल्यूम नहीं हैं तो टेंशन लेने की बजाय रानी सी हेयरस्टाइल चुनें। एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी को मिनिमल रखते हुए वेवी कर्ल हेयर चुने। जो वाकई शानदार लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी साइड बन

रानी मुखर्जी ने कैजुअल ड्रेस संग स्टाइल जोड़ते हुए साइड मैसी बनाया है। आप फॉर्मल-पार्टी दोनों के लिए ऐसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। हालांकि इसे बनाने में थोड़ा वक्त लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

लो बन हेयरस्टाइल

कंफर्ट+मॉर्डन लुक में लो बन बिल्कुल फिट बैठता है। आप सोबर साड़ियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये शॉर्ट-मीडियम और लॉन्ग सभी तरह के बालों पर खिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

नॉर्मल जूड़ा हेयरस्टाइल

जब बात बनारसी साड़ियों की आती है तो राउंज जूड़ा विद गजरा से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। एक्ट्रेस ने चेन इयररिंग्स संग हेयरस्टाइल को और इंहेंस किया है। आप भी इसे चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

पानी पीने के बाद फेंके नहीं Coconut Shell से बनाएं 6 अमेजिंग DIY Craft

Summer में लगेंगी क्लासिक कुड़ी, कॉलेज गर्ल चुनें 8 जामदानी सूट

ईद पर शौहर होंगे घायल, मेहंदी लगे पैरों में पहनें 7 Fancy+ट्रेंडी पायल

शरारा सूट हुआ पुराना, ईद में पहनें पाकिस्तानी हीरोइन सी Farshi Shalwar