बच्चों के स्कूल के क्राफ्ट के लिए हो या फिर खेलने के लिए शेल को दो टुकड़ों में काटकर आप उसे पेंट करके इस तरह कछुआ भी बना सकती हैं।
नारियल के हरे वाले शेल को फेंकने से बढ़िया है उसे अच्छे से पेंट करें और अंदर को साफ करके उसमें स्टेसनरी या फिर कैन को ऑर्गनाइज कर सकती हैं।
नारियल के शेल का इस्तेमाल आप पानी भरने वाले जग की तरह भी कर सकते हैं। नारियल के हरे वाले शेल से आप बढ़िया रियूजेबल जग बना सकती हैं।
घर सजाने के लिए हो या घर को यूनिक लुक देने के लिए इस तरह घर में नारियल के शेल को इस्तेमाल करके खूबसूरत लैंप बनाएं और पाएं सुंदर और सस्ता लैंप।
नारियल के शेल को फेंकने से बढ़िया है आप अपने बच्चों से उसमें पेंट करवाएं और उसे इस तरह डेकोरेट करके घर में सो-पीस की तरह रखें।
नारियल के हरे शेल को फेंकने के बजाए आप उसे छोटे-छोटे पौधे लगाने के लिए पॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।