Eid में कमाऊ बहुरानी को करें खुश, 5gm का दें मॉर्डन गोल्ड ब्रेसलेट
Hindi

Eid में कमाऊ बहुरानी को करें खुश, 5gm का दें मॉर्डन गोल्ड ब्रेसलेट

स्नैक ब्रेसलेट डिजाइन
Hindi

स्नैक ब्रेसलेट डिजाइन

अगर बहुरानी ऑफिस गोइंग वुमन है तो आप ईद के मौके पर स्नैक पैटर्न की ब्रेसलेट डिजाइन गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल ये डिजाइन ट्रेंड में हैं। सेम पैटर्न में आप गोल्ड ब्रेसलेट बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
चेन ब्रेसलेट डिजाइन
Hindi

चेन ब्रेसलेट डिजाइन

सूट-साड़ी हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट हो, चेन गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन सब पर चलता है। रिंग पैटर्न में बने इस ब्रेसलेट को आप 5-6 ग्राम में बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
बटरफ्लाई गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन
Hindi

बटरफ्लाई गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

बटरफ्लाई पैटर्न में बने गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन देखने में हैवी लगता है। लेकिन वेट में काफी कम होता है। आप अगर गोल्ड नहीं खरीद सकती है तो फिर गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न ब्रेसलेट

अगर आप यूनिक ब्रेसलेट डिजाइन की तलाश में है तो इसे ट्राई कर सकती हैं। लीफ पैटर्न ब्रेसलेट एडजेस्टेबल होता है। आर्म साइज की जरूरत नहीं होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री लेयर राउंड गोल्ड ब्रेसलेट

मॉर्डन गर्ल को इस तरह का ब्रेसलेट पहनना बहुत पसंद है। थ्रीलेयर राउंड ब्रेसलेट की कीमत अगर सोने में लेती हैं तो 50 हजार के आसपास होगा। वहीं गोल्ड प्लेटेड की कीमत 2-5 K के बीच होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कफ आर्म ब्रेसलेट

कफ आर्म ब्रेसलेट हैवी लुक देता है लेकिन यह 3-5 ग्राम सोने में बन जाएगा। ये आप किसी भी आउटफिट के साथ पहनकर ऑफिस जा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सोने की कीमत

अगर आप 8 ग्राम गोल्ड ब्रेसलेट लेती है तो 50-55 हजार रुपए खर्च करने होंगे। 22 कैरेट सोने का कीमत 8250 रुपए प्रति ग्राम है। वहीं कम कैरेट सोने का कीमत कम है। 

Image credits: pinterest

1K में लहंगा! टेलर भैया से बनवाएं अस्सी कली का घेरदार Panel Lehenga

Control खो बैठेंगे पिया, सुहागरात पर चुनें ऑफ शोल्डर Blouse

शुभ संग मंगल भी! Gudhi Padwa पर छोटी बहू चुनें Paithani Saree

7 Gajra Hairstyle में लगेंगी अप्सरा, जेठजी भी बोलेंगे Wow