अगर बहुरानी ऑफिस गोइंग वुमन है तो आप ईद के मौके पर स्नैक पैटर्न की ब्रेसलेट डिजाइन गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल ये डिजाइन ट्रेंड में हैं। सेम पैटर्न में आप गोल्ड ब्रेसलेट बनवा सकती हैं।
सूट-साड़ी हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट हो, चेन गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन सब पर चलता है। रिंग पैटर्न में बने इस ब्रेसलेट को आप 5-6 ग्राम में बनवा सकती हैं।
बटरफ्लाई पैटर्न में बने गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन देखने में हैवी लगता है। लेकिन वेट में काफी कम होता है। आप अगर गोल्ड नहीं खरीद सकती है तो फिर गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट खरीद सकती हैं।
अगर आप यूनिक ब्रेसलेट डिजाइन की तलाश में है तो इसे ट्राई कर सकती हैं। लीफ पैटर्न ब्रेसलेट एडजेस्टेबल होता है। आर्म साइज की जरूरत नहीं होती है।
मॉर्डन गर्ल को इस तरह का ब्रेसलेट पहनना बहुत पसंद है। थ्रीलेयर राउंड ब्रेसलेट की कीमत अगर सोने में लेती हैं तो 50 हजार के आसपास होगा। वहीं गोल्ड प्लेटेड की कीमत 2-5 K के बीच होगी।
कफ आर्म ब्रेसलेट हैवी लुक देता है लेकिन यह 3-5 ग्राम सोने में बन जाएगा। ये आप किसी भी आउटफिट के साथ पहनकर ऑफिस जा सकती हैं।
अगर आप 8 ग्राम गोल्ड ब्रेसलेट लेती है तो 50-55 हजार रुपए खर्च करने होंगे। 22 कैरेट सोने का कीमत 8250 रुपए प्रति ग्राम है। वहीं कम कैरेट सोने का कीमत कम है।