1K में लहंगा! टेलर भैया से बनवाएं अस्सी कली का घेरदार Panel Lehenga
Hindi

1K में लहंगा! टेलर भैया से बनवाएं अस्सी कली का घेरदार Panel Lehenga

क्या होता है पैनल लहंगा
Hindi

क्या होता है पैनल लहंगा

पैनल लहंगे में अलग-अलग कलियां या पैनल लगाए जाते हैं। इसमें 4 पैनल से लेकर 24 पैनल तक लगाए जा सकते हैं। इससे लहंगे को ज्यादा रिच और फुलर लुक मिलता है। 

Image credits: Pinterest
अलग-अलग पैनलिंग करके बनवाएं लहंगा
Hindi

अलग-अलग पैनलिंग करके बनवाएं लहंगा

पैनल लहंगे को वाइब्रेंट लुक देने के लिए आप अलग-अलग फैब्रिक, पैटर्न या कलर के पैनल जोड़ सकते हैं। जैसे आप ब्लू, पिंक, ऑरेंज, पर्पल कलर के अलग-अलग पैनल जोड़कर लहंगा बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
जरी वर्क पैनल लहंगा
Hindi

जरी वर्क पैनल लहंगा

आप सेम फैब्रिक से भी पैनल लहंगा बनवा सकती हैं। जिसमें वर्टिकल स्ट्राइप्स में सिल्वर जरी वर्क किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल पैनल लहंगा

अगर आप सोबर और क्लासी लुक चाहती हैं, तो आप किसी फेस्टिव सीजन या वेडिंग में पिस्ता ग्रीन और लाइट ऑरेंज शेड का डबल पैनल लहंगा पहनें। जिसके नीचे चौड़ा गोटा पट्टी बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया प्रिंट पैनल लहंगा

पैनल लहंगे में लहरिया प्रिंट बहुत ही खूबसूरत लगता है, क्योंकि इसमें ऑलरेडी लाइन दी रहती है। आप पिंक और येलो कलर के कॉम्बिनेशन में अलग-अलग कली डलवाकर लहंगा बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शिमर मल्टी कलर लहंगा

शिमर स्ट्राइप्स में आप इस तरह से अलग-अलग कलर के पैनल्स अटैच करवा के एक फ्लेयर और खूबसूरत सा लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ ऑरेंज कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन एंड पिंक कॉम्बिनेशन लहंगा

ग्रीन और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरत लगता है। आप अलग-अलग कलर के फैब्रिक लेकर पैनलिंग करके घेरदार लहंगा बनवाएं और बीच में गोटा पट्टी लेस लगाएं।

Image credits: Pinterest

Control खो बैठेंगे पिया, सुहागरात पर चुनें ऑफ शोल्डर Blouse

शुभ संग मंगल भी! Gudhi Padwa पर छोटी बहू चुनें Paithani Saree

7 Gajra Hairstyle में लगेंगी अप्सरा, जेठजी भी बोलेंगे Wow

बच्चे की बुआ करेंगी मम्मी की जमकर तारीफ, 6 टिप्स से सजाएं Kids Rooms