Hindi

Control खो बैठेंगे पिया, सुहागरात पर चुनें ऑफ शोल्डर Blouse

Hindi

सितारा वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आप भी अपने कलेक्शन में इस तरह का सितारा वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज रख रहती हैं। ये आपको लीक से हटकर एकदम परफेक्ट हॉट लुक देने में मदद करेंगे। इसमें आप लटकन लगवाएंगी तो लुक निखर जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर शिमर ब्लाउज

स्पेशल डे के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइंस को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप अपने किसी डिजाइनर लहंगा या साड़ी पर ऐसा ऑफ शोल्डर शिमर ब्लाउज चुनें, ये आपको खूबसूरत बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज

प्रिंटेड स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। आप बोल्ड और ग्रेसफुल लुक पाने के लिए इस तरह का स्टाइलिश और सिंपल शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल एंब्रायडर्ड ऑफ शोल्डर ब्लाउज

किसी सादा साड़ी या फ्लोरल प्रिंट के साथ आप ऐसा पर्ल एंब्रायडर्ड ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आप प्लंजिंग नेकलाइन बनवाकर बोल्ड लुक ऐड करें। 

Image credits: instagam
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर ब्लाउज

इस तरह का सादा फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी हाई डिमांड में हैं। इसमें डोरी लगवाकर गिरते कंधों को आप फिक्स कर सकती हैं। ऐसे पैटर्न कैरी करना काफी आसान है।

Image credits: social media
Hindi

वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर में कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाएं। ऑर्गेंजा सिल्क कपड़ा लेकर भी आप ऐसा पैटर्न बनवा सकती हैं। इसे पहनकर ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest

शुभ संग मंगल भी! Gudhi Padwa पर छोटी बहू चुनें Paithani Saree

7 Gajra Hairstyle में लगेंगी अप्सरा, जेठजी भी बोलेंगे Wow

बच्चे की बुआ करेंगी मम्मी की जमकर तारीफ, 6 टिप्स से सजाएं Kids Rooms

मंगलसूत्र+चेन का मजा एक साथ ! स्टाइल करें स्टाइलिश Gold Chain