मंगलसूत्र+चेन का मजा एक साथ ! स्टाइल करें स्टाइलिश Gold Chain
Other Lifestyle Mar 19 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
चेन स्टाइल मंगलसूत्र बढ़ाएगा गले की शान
आजकल गोल्ड रेट आसमान छू रहा है। ऐसे में अलग-अलग गोल्ड चेन और मंगलसूत्र बनवाना सभी के बजट में फिट नहीं बैठता है। ऐसे में हम आपके लिए ब्लैक बीड चेन लाए हैं। जो गले की शोभा बढ़ाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
मंगलसूत्र की न्यू डिजाइन
डबल चेन और मोती पर बना ये मंगलसूत्र बहुत डिसेंट लग रहा है। इसमें साथ में लॉकेट भी एड किया गया है। आप कुछ लाइटवेट चाह रही हैं तो इसे विकल्प बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक बीड गोल्ड चेन
ब्लैक बीड चेन की कई वैरायटी आपको सुनार की दुकान पर मिल जाएगी। जिसमें आप नग और प्योर गोल्ड का लॉकेट एड करा सकती हैं। ये ज्यादा से ज्यादा 6 ग्राम तक पड़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन-गोल्ड चेन
आजकल सोने के तार पर तैयार ज्वेलरी बहुत पसंद की जा रही है। आप ऑफिस जाती है या मॉर्डन गोल्ड चेन ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी गोल्ड चेन
काले मोतियों पर ये फैंसी गोल्ड चेन पहनकर आप कातिल हसीना लगेंगी। ये साड़ी सूट के साथ वेस्टर्न ड्रेस की शोभा बढ़ाएगी। सुनार की दुकान पर ये कई वैरायटी में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
मंगलसूत्र पैटर्न पर गोल्ड चेन
फोटो में काले मोती को गोल्ड चेन और नगों के साथ पिरोया गया है। आप कुछ लॉन्ग पर हल्का ढूंढ रही हैं तो इसे पहनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये कई वैरायटी में मिल जाएगा।