आजकल गोल्ड रेट आसमान छू रहा है। ऐसे में अलग-अलग गोल्ड चेन और मंगलसूत्र बनवाना सभी के बजट में फिट नहीं बैठता है। ऐसे में हम आपके लिए ब्लैक बीड चेन लाए हैं। जो गले की शोभा बढ़ाएगी।
डबल चेन और मोती पर बना ये मंगलसूत्र बहुत डिसेंट लग रहा है। इसमें साथ में लॉकेट भी एड किया गया है। आप कुछ लाइटवेट चाह रही हैं तो इसे विकल्प बनाएं।
ब्लैक बीड चेन की कई वैरायटी आपको सुनार की दुकान पर मिल जाएगी। जिसमें आप नग और प्योर गोल्ड का लॉकेट एड करा सकती हैं। ये ज्यादा से ज्यादा 6 ग्राम तक पड़ेगी।
आजकल सोने के तार पर तैयार ज्वेलरी बहुत पसंद की जा रही है। आप ऑफिस जाती है या मॉर्डन गोल्ड चेन ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
काले मोतियों पर ये फैंसी गोल्ड चेन पहनकर आप कातिल हसीना लगेंगी। ये साड़ी सूट के साथ वेस्टर्न ड्रेस की शोभा बढ़ाएगी। सुनार की दुकान पर ये कई वैरायटी में मिल जाएगी।
फोटो में काले मोती को गोल्ड चेन और नगों के साथ पिरोया गया है। आप कुछ लॉन्ग पर हल्का ढूंढ रही हैं तो इसे पहनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये कई वैरायटी में मिल जाएगा।