कलीदार सूट अनारकली सूट की तरह होता है, लेकिन थोड़ा अलग होता है, जो कि खास अवसर जैसे शादी-ब्याह और ईद-रमजान में खास तौर पर पहना जाता है, ईद के लिए देखें कलीदार सूट के डिजाइन।
रमजान में ईद इफ्तार के लिए हो या फिर शादी ब्याह के लिए ये हैवी डिजाइनर कलीदार शानदार है। इसके टॉप ही नहीं बॉटम सलवार में भी शानदार वर्क है।
रॉयल और क्लासी लुक चाहिए तो आप सिल्क बनारसी नहीं इस तरह वेलवेट फैब्रिक में आप इस तरह कलीदार लें और पाएं नवाबी ठाठ।
अंगरखा पैटर्न में कलीदार सूट की ये डिजाइन आपको लॉन्ग लेंथ में मिल जाएगी, इसे आप इफ्तार के खास अवसर पर पहनें और जीतें अपनों का दिल।
नेकलाइन में हैवी वर्क और घेर में लेस के काम के साथ ये कलीदार सूट आपको देगी रॉयल और रईसों वाले ठाठ बाठ, दिखने ही नहीं पहनने में भी ये सूट शानदार दिखेगा।
सिंपल सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह की ये एंब्रॉयडरी वर्क वाली कलीदार सूट आपको देगी रमजान में रॉयल लुक। पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में शाही ये सूट शानदार है।