नहीं होगी पसीने की चिक-चिक, गर्मी में ठंडक देंगे Dhanashree से ड्रेस
Hindi

नहीं होगी पसीने की चिक-चिक, गर्मी में ठंडक देंगे Dhanashree से ड्रेस

प्रिंटेड ग्रीन-ब्लू ड्रेस
Hindi

प्रिंटेड ग्रीन-ब्लू ड्रेस

गर्मियों में आज धनश्री की तरह प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। आपको कॉटन में ऐसी ड्रेस मार्केट में मिल जाएंगी। ये दिखने में फैशनेबल लगती हैं और शरीर को धूप से भी बचाती हैं।

Image credits: instagram
प्रिंटेड कॉलर शॉर्ट ड्रेस
Hindi

प्रिंटेड कॉलर शॉर्ट ड्रेस

अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद है तो धनश्री जैसे पिंक कलर की प्रिंटेड कलर वाली शर्ट ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस गर्मियों में राहत पहुंचाने का काम करेगी।

Image credits: instagram
ओवरसाइज शर्ट के साथ डेनिम
Hindi

ओवरसाइज शर्ट के साथ डेनिम

आप ब्लू डेनिम के साथ लूज कॉटन कलरफुल शर्ट पेयर करके देखें। सिंपल सी ड्रेस में भी कमाल का लुक मिलेगा। साथ में सनग्लास लगाकर रंग जमाएं।

Image credits: instagram
Hindi

पहनें प्रिंटेड को-आर्ड सेट

आजकल थ्री पीस को-आर्ड सेट का फैशन खूब चल रहा है। आपकी वार्डरोब ऐसा को-आर्ड सेट होना चाहिए जिससे आप आउटिंग के लिए पहन सके।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी कुर्ती गर्मियों लगेंगी कूल

आप 300 से 400 के अंदर आसानी से चिकनकारी कुर्ती खरीद सकती हैं। इन्हें जींस या फिर पेंट के साथ वियर कर अपने फैशन को दो गुना बढ़ा दें।

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप संग डेनिम

आप चाहे तो टी-शर्ट के बजाय प्लेन क्रॉप टॉप और डेनिम पहन भी रंग जमा सकती हैं। साथ में चेक शर्ट लुक में जान डाल देगा।

Image credits: instagram

2 तोला हार की नहीं पड़ेगी जरूरत, इन 8 गोल्डन साड़ी में झलकेगी रईसी

सिंपल साड़ी भी लगेगी शाही, पहनें ट्रेंडी Jaipuri Chunari Print Blouse

बैंक बैलेंस भी कांप जाए! दुनिया के 7 Expensive Bags, एक की कीमत 31Cr

शौहर की जेब में डाले कम भार ! ईद में सिंपल सूट संग चुनें 6 चिकनकारी दुपट्टे