गर्मियों में आज धनश्री की तरह प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। आपको कॉटन में ऐसी ड्रेस मार्केट में मिल जाएंगी। ये दिखने में फैशनेबल लगती हैं और शरीर को धूप से भी बचाती हैं।
अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद है तो धनश्री जैसे पिंक कलर की प्रिंटेड कलर वाली शर्ट ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस गर्मियों में राहत पहुंचाने का काम करेगी।
आप ब्लू डेनिम के साथ लूज कॉटन कलरफुल शर्ट पेयर करके देखें। सिंपल सी ड्रेस में भी कमाल का लुक मिलेगा। साथ में सनग्लास लगाकर रंग जमाएं।
आजकल थ्री पीस को-आर्ड सेट का फैशन खूब चल रहा है। आपकी वार्डरोब ऐसा को-आर्ड सेट होना चाहिए जिससे आप आउटिंग के लिए पहन सके।
आप 300 से 400 के अंदर आसानी से चिकनकारी कुर्ती खरीद सकती हैं। इन्हें जींस या फिर पेंट के साथ वियर कर अपने फैशन को दो गुना बढ़ा दें।
आप चाहे तो टी-शर्ट के बजाय प्लेन क्रॉप टॉप और डेनिम पहन भी रंग जमा सकती हैं। साथ में चेक शर्ट लुक में जान डाल देगा।