Hindi

शौहर की जेब में डाले कम भार ! सिंपल सूट संग चुनें 6 चिकनकारी दुपट्टे

Hindi

ईद में चुनें कलरफुल चिकनकारी दुपट्टे

ईद के लिए सूट सलेक्ट करने जा रही हैं तो शौहर की जेब पर ज्यादा भार ना डालें। आप सिंपल सूट के साथ चिकनकारी दुपट्टे खरीद सकती हैं। मार्केट में मल्टी कलर चिकनकारी दुपट्टे मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

विस्कोस चिकनकारी दुपट्टा

सिर्फ कॉटन में ही आप विस्कोस फैब्रिक में भी चिकनकारी दुपट्टा खरीद सकती हैं। यह काफी हल्के होते हैं और सूट के साथ खूब जंचते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल चिकनकारी दुपट्टा

अगर आप चाहे तो थोड़ा या फिर ज्यादा कढ़ाई वाला दुपट्टा चुन सकती हैं। फुल कढ़ाई के दुपट्टे हैवी लगते हैं गर्मियों के फैशन को खास बनाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर से सजे चिकनकारी दुपट्टे

आप चाहे तो गोल्डन बॉर्डर से सजे चिकनकारी दुपट्टे खरीद सकती हैं। आपको सफेद के साथ डिफरेंट कलर के दुपट्टे आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

प्योर खादी नेट कढ़ाई दुपट्टा

गर्मियों में हल्के दुपट्टे शरीर को आराम देते हैं। आप खादी फैब्रिक में नेट कढ़ाई वाले दुपट्टे चुन सकती हैं जो प्लेन सूट के साथ आपको रॉयल लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सफेद सूट संग पीला चिकनकारी दुपट्टा

आप सफेद सूट के साथ डिफरेंट कलर के चिकनकारी दुपट्टे पहन सकती हैं। सफेद रंग के सूट साथ पीले रंग का दुपट्टा ट्राई करके देखिए।

Image credits: instagram

सिंगल में लें डबल का मजा, पहनें Sabyasachi के 5 यूनिक Kanthi Blouse

सबसे Fashionable लगेगा घर, ड्रॉइंग रूम में सजाएं 7 Printed Design Sofa

बहुरानी पहनें Jaipuri Suits, सादगी की मिसाल देंगे ससुरजी

छोटे बालों में कान चमकेंगे सबसे ज्यादा, चुनें 6 आर्टिफिशियल फैंसी इयररिंग्स