ईद के लिए सूट सलेक्ट करने जा रही हैं तो शौहर की जेब पर ज्यादा भार ना डालें। आप सिंपल सूट के साथ चिकनकारी दुपट्टे खरीद सकती हैं। मार्केट में मल्टी कलर चिकनकारी दुपट्टे मिल जाएंगे।
सिर्फ कॉटन में ही आप विस्कोस फैब्रिक में भी चिकनकारी दुपट्टा खरीद सकती हैं। यह काफी हल्के होते हैं और सूट के साथ खूब जंचते हैं।
अगर आप चाहे तो थोड़ा या फिर ज्यादा कढ़ाई वाला दुपट्टा चुन सकती हैं। फुल कढ़ाई के दुपट्टे हैवी लगते हैं गर्मियों के फैशन को खास बनाते हैं।
आप चाहे तो गोल्डन बॉर्डर से सजे चिकनकारी दुपट्टे खरीद सकती हैं। आपको सफेद के साथ डिफरेंट कलर के दुपट्टे आसानी से मिल जाएंगे।
गर्मियों में हल्के दुपट्टे शरीर को आराम देते हैं। आप खादी फैब्रिक में नेट कढ़ाई वाले दुपट्टे चुन सकती हैं जो प्लेन सूट के साथ आपको रॉयल लुक देंगे।
आप सफेद सूट के साथ डिफरेंट कलर के चिकनकारी दुपट्टे पहन सकती हैं। सफेद रंग के सूट साथ पीले रंग का दुपट्टा ट्राई करके देखिए।