कंठी ब्लाउज में कई डिजाइन और पैटर्न मिल जाते हैं, जिसमें ये फुल स्लीव वाली कंठी ब्लाउज न सिर्फ आपके साड़ी के लिए शानदार है, बल्कि आप लहंगा और स्कर्ट के साथ भी जचेगी।
कोटी स्टाइल कंठी ब्लाउज की ये डिजाइन दो अलग अलग पीस है, जिसमें एक स्लीवलेस है, तो दूसरी कोटी है। सीजन और फैशन के हिसाब से चेंज करके पहन सकती हैं।
कंठी ब्लाउज का फैशन सब्यसाची का यूनिक स्टाइल है जिसे आप अपने हैवी और डिजाइनर साड़ी के साथ पहनें और सब्यसाची के डिजाइनर लुक को रिक्रिएट करें।
कोटी बोलो या फिर कंठी दोनों नाम इस खूबसूरत ब्लाउज साड़ी के साथ खूब जचेगी। सिल्क, बनारसी और पट्टू साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज खूब जचेेंगे।
साड़ी सिंपल हो और ब्लाउजज पीस इस तरह डिजाइनर और एंंब्रॉयडेड तो आप इस तरह कंठी ब्लाउज बनवा सकती हैं, जो कि मॉर्डन और यूनिक लुक देगा।