ईद पर खिलें गुलाब सी ! पिंक साड़ी संग चुनें कंट्रास्ट Blouse Designs
Hindi

ईद पर खिलें गुलाब सी ! पिंक साड़ी संग चुनें कंट्रास्ट Blouse Designs

पिंक साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर ब्लाउज
Hindi

पिंक साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर ब्लाउज

ईद पर सूट से हटकर साड़ी पहनें। आज हम आपके लिए पिंक साड़ी संग कंट्रास्ट ब्लाउज की डिजाइन के बेहतरीन ऑप्शन लाये हैं। जिसे आप हसीना से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं।

Image credits: pinterest
पिंक साड़ी विद ग्रीन ब्लाउज
Hindi

पिंक साड़ी विद ग्रीन ब्लाउज

आजकल सिंपल साड़ी विद हैवी ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप भी फैशन फॉलो करते हुए सोबर साड़ी को फ्लोरल वर्क ग्रीन ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
ब्लैक ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

ब्लैक ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइन

साटन या फिर जॉर्जट पिंक साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए कृति सेनन सा ब्लैक ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। एक्ट्रेस ने वेलवेट ब्लाउज पहना है, आप चाहे तो सिंपल फैब्रिक पर इसे सिलवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक साड़ी विद पीला कलर ब्लाउज

साड़ी अगर हैवी है तो ब्लाउज की डिजाइन बिल्कुल सिंपल रखें। फोटो में बॉर्डर लेस पिंक साड़ी वी नेक नियॉन येलो ब्लाउज संग स्टाइल की गई है जो एलीगेंट लुक दे रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू कलर ब्लाउज डिजाइन

बनारसी पिंक साड़ी का कोई जवाब नहीं होता है। आप भी बनारसी लवर हैं तो इसे कंट्रास्ट ब्लू ब्लाउज संग जरूर स्टाइल करें। साथ में पोल्की या स्टोन ज्वेलरी और भी प्यारी लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक साड़ी विद हैवी वर्क ब्लाउज

वॉर्डरोब में हैवी वर्क ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये साड़ी की सुंदरता चार गुना और भी ज्यादा बढ़ा देती है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 1000 रु तक आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक साड़ी संग खिलेगा गोल्डन ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज हर महिला के पास होता है। आप सेलिब्रिटी लुक क्रिएट करते हुए टिश्यू या फिर ऑर्गेंजा साड़ी को कंट्रास्ट में वियर कर फैशनेबल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Namita Thapar से 8 Pantsuit, पहनकर लगेंगी 500 करोड़ की कंपनी की मालकिन

100% दिखेंगी लखपति ! पैरों में पहनें जोधपुरी Silver कड़ा पायल

ईद से पहले दिख जाएगा चांद, रमजान में पहनें 7 Green Lengha Choli

देखते ही सासू मां के मुंह से निकलेगा Wow!, चुनें 6 कौड़ी से सजे ब्लाउज