ईद पर सूट से हटकर साड़ी पहनें। आज हम आपके लिए पिंक साड़ी संग कंट्रास्ट ब्लाउज की डिजाइन के बेहतरीन ऑप्शन लाये हैं। जिसे आप हसीना से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं।
आजकल सिंपल साड़ी विद हैवी ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप भी फैशन फॉलो करते हुए सोबर साड़ी को फ्लोरल वर्क ग्रीन ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे।
साटन या फिर जॉर्जट पिंक साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए कृति सेनन सा ब्लैक ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। एक्ट्रेस ने वेलवेट ब्लाउज पहना है, आप चाहे तो सिंपल फैब्रिक पर इसे सिलवाएं।
साड़ी अगर हैवी है तो ब्लाउज की डिजाइन बिल्कुल सिंपल रखें। फोटो में बॉर्डर लेस पिंक साड़ी वी नेक नियॉन येलो ब्लाउज संग स्टाइल की गई है जो एलीगेंट लुक दे रही है।
बनारसी पिंक साड़ी का कोई जवाब नहीं होता है। आप भी बनारसी लवर हैं तो इसे कंट्रास्ट ब्लू ब्लाउज संग जरूर स्टाइल करें। साथ में पोल्की या स्टोन ज्वेलरी और भी प्यारी लगेगी।
वॉर्डरोब में हैवी वर्क ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये साड़ी की सुंदरता चार गुना और भी ज्यादा बढ़ा देती है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 1000 रु तक आराम से मिल जाएंगे।
गोल्डन ब्लाउज हर महिला के पास होता है। आप सेलिब्रिटी लुक क्रिएट करते हुए टिश्यू या फिर ऑर्गेंजा साड़ी को कंट्रास्ट में वियर कर फैशनेबल लुक पा सकती हैं।