100% दिखेंगी लखपति ! पैरों में पहनें जोधपुरी Silver कड़ा पायल
Hindi

100% दिखेंगी लखपति ! पैरों में पहनें जोधपुरी Silver कड़ा पायल

झालर नहीं पहनें सिल्वर कड़ा पायल
Hindi

झालर नहीं पहनें सिल्वर कड़ा पायल

झालर और प्लेन सिक्के वाली पायल हर कोई पहनता है लेकिन अब सुहाग और श्रृंगार दोनों अपडेट करते हुए आप जोधपुरी कड़ा पायल खरीदें। ये पैरों की खूबसूरती बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगे।

Image credits: instagram
आइबॉल कड़ा पायल
Hindi

आइबॉल कड़ा पायल

ऑफिस जाती हैं तो छमछम की आवाज से परे आइबॉल कड़ा पायल खरीदें। फोटो में इसे एडजेस्टबल पैटर्न पर दिखाया है। आप चाहें तो धागे या फिर हुक पर इसे चुनें। 

Image credits: instagram
सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर पायल
Hindi

सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर पायल

शादी-ब्याह में चढ़ावे वाली पायल से हटकर ऐसी सिल्वर-ऑक्सीडाइज्ड पायल खरीदें। यहां बारीक वर्क को लटकन के साथ इंहेंस किया गया है। सुनार की दुकान पर 3 हजार रु तक ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

एडजेस्टबल सिल्वर पायल

हैवी वर्क पसंद हैं तो राजस्थानी स्टाइल ऐसी एडजेस्टबल पायल जरूर खरीदें। इसे बंजारा जनजाति की महिलाएं पहनती हैं। आप फंकी-फैशन एक साथ चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बीड सिल्वर पायल

अगर ज्यादा बजट नहीं है तो बैल्क बीड पर ऐसी सिल्वर पायल खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा। ये सुहाग के साथ एलीगेंस दोनों देगी। जोहरी की यहां 2500 रु तक ऐसी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल सिल्वर पायल

दुल्हन बनने वाली है तो वही बेसिक डिजाइन से हटकर आप ब्राइडल सिल्वर पायल खरीदें। ऐसी पायल पेंच हुक के साथ आती हैं। मैचिंग पग फूल और बिछिया सेट इसकी खूबसूरती बढ़ा देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर सिल्वर पायल

3000 रु की रेंज में मल्टीकलर सिल्वर पायल मिल जाएगी। जिसे पहन आप रानी से कम तो बिल्कुल भी नहीं लगने वाली हैं। आजकल डेलीयूज के लिए कड़ा पायल की डिमांड हैं।

Image credits: instagram

ईद से पहले दिख जाएगा चांद, रमजान में पहनें 7 Green Lengha Choli

देखते ही सासू मां के मुंह से निकलेगा Wow!, चुनें 6 कौड़ी से सजे ब्लाउज

रमजान में घर जन्मा बेटा, रखें बरकत भरे 20 अरेबिक नाम

सास से ज्यादा सेठानी लगेंगी आप ! डेली यूज में पहनें 5grm Gold Earrings