झालर और प्लेन सिक्के वाली पायल हर कोई पहनता है लेकिन अब सुहाग और श्रृंगार दोनों अपडेट करते हुए आप जोधपुरी कड़ा पायल खरीदें। ये पैरों की खूबसूरती बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगे।
ऑफिस जाती हैं तो छमछम की आवाज से परे आइबॉल कड़ा पायल खरीदें। फोटो में इसे एडजेस्टबल पैटर्न पर दिखाया है। आप चाहें तो धागे या फिर हुक पर इसे चुनें।
शादी-ब्याह में चढ़ावे वाली पायल से हटकर ऐसी सिल्वर-ऑक्सीडाइज्ड पायल खरीदें। यहां बारीक वर्क को लटकन के साथ इंहेंस किया गया है। सुनार की दुकान पर 3 हजार रु तक ये मिल जाएगी।
हैवी वर्क पसंद हैं तो राजस्थानी स्टाइल ऐसी एडजेस्टबल पायल जरूर खरीदें। इसे बंजारा जनजाति की महिलाएं पहनती हैं। आप फंकी-फैशन एक साथ चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
अगर ज्यादा बजट नहीं है तो बैल्क बीड पर ऐसी सिल्वर पायल खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा। ये सुहाग के साथ एलीगेंस दोनों देगी। जोहरी की यहां 2500 रु तक ऐसी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।
दुल्हन बनने वाली है तो वही बेसिक डिजाइन से हटकर आप ब्राइडल सिल्वर पायल खरीदें। ऐसी पायल पेंच हुक के साथ आती हैं। मैचिंग पग फूल और बिछिया सेट इसकी खूबसूरती बढ़ा देंगे।
3000 रु की रेंज में मल्टीकलर सिल्वर पायल मिल जाएगी। जिसे पहन आप रानी से कम तो बिल्कुल भी नहीं लगने वाली हैं। आजकल डेलीयूज के लिए कड़ा पायल की डिमांड हैं।