क्रोसिया की बुनाई से सजे ब्लाउज में कौड़ी की लटकन इसे फैशनेबल बना रही है। आप लहंगे या साड़ी के साथ कौड़ी लटकन ब्लाउज पेयर कर सुंदर दिख सकती हैं।
ऑफ शोल्डर फ्रिंजी ब्लाउज में नीचे की तरफ कौड़ी लटकन दिए हुए हैं जो ब्लाउज को वजनदार बना रहे हैं। आफ साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज पेयर करके देखें।
कौड़ी से सजे स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ भी पेयर किया जा सकता है। चाहे तो प्लेन साड़ी के बॉर्डर में आर कौड़ी लेस लगा सकती हैं।
अगर आपको सिजलिंग लुक चाहिए तो लाल साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइट कौड़ी लटकन ब्लाउज ट्राई करें। साथ में डोरी भी अटैच करा सकती हैं।
स्लिम गर्ल्स ब्लाउज के बैक में भी कौड़ी अटैच कराकर खुद के लुक को इनहेंस कर सकती हैं। आप चाहे तो मार्केट से कौड़ी खरीदकर खुद ही ब्लाउज को फैंसी बना सकती हैं।
आप कौड़ी की मदद से ब्लाउज को आसानी से सजा सकती हैं। चाहे तो टेलर को डिजाइन दिखाकर सेम लुक क्रिएट कराएं।