देखते ही सासू मां के मुंह से निकलेगा Wow!, चुनें 6 कौड़ी से सजे ब्लाउज
Other Lifestyle Mar 19 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कौड़ी लटकन ब्रालेट ब्लाउज
क्रोसिया की बुनाई से सजे ब्लाउज में कौड़ी की लटकन इसे फैशनेबल बना रही है। आप लहंगे या साड़ी के साथ कौड़ी लटकन ब्लाउज पेयर कर सुंदर दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर फ्रिंजी ब्लाउज
ऑफ शोल्डर फ्रिंजी ब्लाउज में नीचे की तरफ कौड़ी लटकन दिए हुए हैं जो ब्लाउज को वजनदार बना रहे हैं। आफ साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज पेयर करके देखें।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
कौड़ी से सजे स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ भी पेयर किया जा सकता है। चाहे तो प्लेन साड़ी के बॉर्डर में आर कौड़ी लेस लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रालेट स्टाइट कौड़ी लटकन ब्लाउज
अगर आपको सिजलिंग लुक चाहिए तो लाल साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइट कौड़ी लटकन ब्लाउज ट्राई करें। साथ में डोरी भी अटैच करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लाउज के बैक डोरी में लगवाएं कौड़ी
स्लिम गर्ल्स ब्लाउज के बैक में भी कौड़ी अटैच कराकर खुद के लुक को इनहेंस कर सकती हैं। आप चाहे तो मार्केट से कौड़ी खरीदकर खुद ही ब्लाउज को फैंसी बना सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कौड़ी से फ्लोरल डिजाइन में सजाएं ब्लाउज
आप कौड़ी की मदद से ब्लाउज को आसानी से सजा सकती हैं। चाहे तो टेलर को डिजाइन दिखाकर सेम लुक क्रिएट कराएं।