देखते ही सासू मां के मुंह से निकलेगा Wow!, चुनें 6 कौड़ी से सजे ब्लाउज
Hindi

देखते ही सासू मां के मुंह से निकलेगा Wow!, चुनें 6 कौड़ी से सजे ब्लाउज

कौड़ी लटकन ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

कौड़ी लटकन ब्रालेट ब्लाउज

क्रोसिया की बुनाई से सजे ब्लाउज में कौड़ी की लटकन इसे फैशनेबल बना रही है। आप लहंगे या साड़ी के साथ कौड़ी लटकन ब्लाउज पेयर कर सुंदर दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
ऑफ शोल्डर फ्रिंजी ब्लाउज
Hindi

ऑफ शोल्डर फ्रिंजी ब्लाउज

ऑफ शोल्डर फ्रिंजी ब्लाउज में नीचे की  तरफ कौड़ी लटकन दिए हुए हैं जो ब्लाउज को वजनदार बना रहे हैं। आफ साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज पेयर करके देखें। 

Image credits: instagram
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

कौड़ी से सजे स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ भी पेयर किया जा सकता है। चाहे तो प्लेन साड़ी के बॉर्डर में आर कौड़ी लेस लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रालेट स्टाइट कौड़ी लटकन ब्लाउज

अगर आपको सिजलिंग लुक चाहिए तो लाल साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइट कौड़ी लटकन ब्लाउज ट्राई करें। साथ में डोरी भी अटैच करा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लाउज के बैक डोरी में लगवाएं कौड़ी

स्लिम गर्ल्स ब्लाउज के बैक में भी कौड़ी अटैच कराकर खुद के लुक को इनहेंस कर सकती हैं। आप चाहे तो मार्केट से कौड़ी खरीदकर खुद ही ब्लाउज को फैंसी बना सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कौड़ी से फ्लोरल डिजाइन में सजाएं ब्लाउज

आप कौड़ी की मदद से ब्लाउज को आसानी से सजा सकती हैं। चाहे तो टेलर को डिजाइन दिखाकर सेम लुक क्रिएट कराएं।

Image credits: pinterest

रमजान में घर जन्मा बेटा, रखें बरकत भरे 20 अरेबिक नाम

सास से ज्यादा सेठानी लगेंगी आप ! डेली यूज में पहनें 5grm Gold Earrings

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पहनें मधुबनी प्रिंट लहंगे, 1K में मिलेगा 1 लाख वाला लुक

नई बहू के पास 7 Trendy Purse, देखते ही सास+जेठानी के अंदर मचेगी खलबली