नई बहू के पास 7 Trendy Purse, देखते ही सास+जेठानी के अंदर मचेगी खलबली
Hindi

नई बहू के पास 7 Trendy Purse, देखते ही सास+जेठानी के अंदर मचेगी खलबली

1. फैन्सी पर्स
Hindi

1. फैन्सी पर्स

नए फैन्सी और ट्रेंडी पर्स इन दिनों खूब डिमांड में हैं। महिलाएं से लेकर लड़कियां तक इन्हें कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस पर्स में रंग-बिरंगे मोती, रेशमी धागों से बने फुंदे लगे हैं।

Image credits: pinterest
2. स्टोन वर्क पर्स
Hindi

2. स्टोन वर्क पर्स

कलरफुल स्टोन लगे पर्स भी खूब ट्रेंड में है। जूट से बने इस पर्स में कई रंग के छोटे-बड़े स्टोन लगे हैं, जो इसके लुक और शानदार बना रहे हैं। इन्हें पार्टीज में कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
3. क्रोशिया वर्क पर्स
Hindi

3. क्रोशिया वर्क पर्स

क्रोशिया वर्क से तैयार किया ये पर्स भी काफी पंसद किया जा रहा है। इसमें रंग-बिरंगे धागों से क्रोशिया वर्क किया हुआ। इस तरह के पर्स लेडीज कैरी करना पसंद कर रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. जरी वर्क पर्स

शादी-पार्टी में जरी वर्क वाला पर्स कैरी करने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इस पर्स में गोल्डन जरी के धागों से काम किया है। साइड में डिजाइनदार मिरर भी लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. मिरर वर्क पर्स

मिरर वर्क पर्स नई दुल्हन की पहली पसंद बना है। इस पर्स में स्क्वेयर मिरर लगे हैं, साथ ही मेटैलिक क्वाइन से भी सजावट की गई है। इसे किसी भी वेडिंग आउटफिट संग कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. मोती वर्क पर्स

मोतियों से सजे पर्स की भी खूब डिमांड है। इस पर्स पर सफेद बारीक और छोटे मोतियों से काम किया हुआ है। साथ ही मजेंट कलर के मोतियों से भी सजावट की गई है। 

Image credits: pinterest
Hindi

7. सितारा वर्क पर्स

सितारों से जड़ा पर्स दुल्हनें वेडिंग में कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस पर्स में गोल्डन और मेटैलिक सितारें लगाएं गए हैं। साथ ही हल्का जरी वर्क भी किया गया है।

Image credits: pinterest

सिंपल नेलपॉलिश का गया जमाना, हाथों को सजाएं इन 6 टिप्स

नोज रिंग से हटकर कुछ नया ! शौहर से ईद पर मांगें Stud Gold Nose Pin

5 ग्राम में बेटी का फ्यूचर करें सिक्योर, बनवाएं 8 Minimalist चेन+पेंडेंट

रानी बिटिया लगेगी सोनपरी, लंबे-छोटे जैसे भी हो बाल बनाएं 8 Hairstyle