सिंपल नेलपॉलिश लगाने का गया जमाना, हाथों को सजाएं इन 6 टिप्स
Hindi

सिंपल नेलपॉलिश लगाने का गया जमाना, हाथों को सजाएं इन 6 टिप्स

नेलपॉलिश संग बनाएं हार्ट शेप
Hindi

नेलपॉलिश संग बनाएं हार्ट शेप

आजकल सिंपल नेलपॉलिश लगाने का जमाना जा चुकी है। आप नेलपॉलिश लगाने के बाद उस पर थोड़ा नेल पेंट कर उसे आकर्षक बना सकती हैं। आप चाहे तो स्टीकर हार्ट को नेल में स्टिक करें।

Image credits: pinterest
डुअल शेड नेलपॉलिश
Hindi

डुअल शेड नेलपॉलिश

अपनी ड्रेस से मैचिंग डुअल शेड नेलपॉलिश लगाएं। ये न सिर्फ दिखने में फैंसी लगती है बल्कि नेल्स के 3 शेडेड कलर दिखते हैं।

Image credits: pinterest
केवल नेल्स एज को करें कलर
Hindi

केवल नेल्स एज को करें कलर

आप नेलपॉलिश को नेल प्लेट में न लगाकर केवल नेल एज में लगाएं। लंबे नाखूनों वाले हाथों में ऐसी नेलपॉलिश सुंदर दिखती है।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्लिटर क्रीमी नेलपॉलिश

अगर आपको कोई रंग पसंद नहीं आ रहा है तो क्रीम नेलपॉलिश में ग्लिटर को चुनें। इससे आपके नेल्स शानदार दिखेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट नेलपॉलिश से चमकेंगे नाखून

आप ऑफिस लुक के लिए कलरफुल की बजाय सफेद रंग की नेलपॉलिश से हाथ सजाएं। नेल्स की चमक को बढ़ाने के लिए आप एक कोट क्लीयर नेलपॉलिश का लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्लिटर का करें इस्तेमाल

आप नेलपॉलिश लगाने के बाद ग्लिटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 या 2 फिंगर में ग्लिटर लगाएं और खूबसूरती पाएं।

Image credits: pinterest

नोज रिंग से हटकर कुछ नया ! शौहर से ईद पर मांगें Stud Gold Nose Pin

5 ग्राम में बेटी का फ्यूचर करें सिक्योर, बनवाएं 8 Minimalist चेन+पेंडेंट

रानी बिटिया लगेगी सोनपरी, लंबे-छोटे जैसे भी हो बाल बनाएं 8 Hairstyle

बिछिया में लगाएं New Trend का तड़का, पैरों की बढ़ जाएगी 100% खूबसूरती