आजकल सिंपल नेलपॉलिश लगाने का जमाना जा चुकी है। आप नेलपॉलिश लगाने के बाद उस पर थोड़ा नेल पेंट कर उसे आकर्षक बना सकती हैं। आप चाहे तो स्टीकर हार्ट को नेल में स्टिक करें।
अपनी ड्रेस से मैचिंग डुअल शेड नेलपॉलिश लगाएं। ये न सिर्फ दिखने में फैंसी लगती है बल्कि नेल्स के 3 शेडेड कलर दिखते हैं।
आप नेलपॉलिश को नेल प्लेट में न लगाकर केवल नेल एज में लगाएं। लंबे नाखूनों वाले हाथों में ऐसी नेलपॉलिश सुंदर दिखती है।
अगर आपको कोई रंग पसंद नहीं आ रहा है तो क्रीम नेलपॉलिश में ग्लिटर को चुनें। इससे आपके नेल्स शानदार दिखेंगे।
आप ऑफिस लुक के लिए कलरफुल की बजाय सफेद रंग की नेलपॉलिश से हाथ सजाएं। नेल्स की चमक को बढ़ाने के लिए आप एक कोट क्लीयर नेलपॉलिश का लगा सकती हैं।
आप नेलपॉलिश लगाने के बाद ग्लिटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 या 2 फिंगर में ग्लिटर लगाएं और खूबसूरती पाएं।