रानी बिटिया लगेगी सोनपरी, लंबे-छोटे जैसे भी हो बाल बनाएं 8 Hairstyle
Hindi

रानी बिटिया लगेगी सोनपरी, लंबे-छोटे जैसे भी हो बाल बनाएं 8 Hairstyle

बैंग्स हेयर स्टाइल
Hindi

बैंग्स हेयर स्टाइल

अगर आपकी बच्ची के लंबे बाल है, तो आप फ्रंट से बैंग्स हेयरकट करवा सकती हैं और क्यूट सी हेयर स्टाइल बनाने के लिए ऊपर फ्रेंच ब्रेड बनाकर दो चोटियां बनाएं। पीछे के बालों को ओपन रखें।

Image credits: Pinterest
दो चोटी+बो
Hindi

दो चोटी+बो

अगर आपकी बिटिया के लंबे बाल हैं और उसे बाल खोलकर रखना पसंद नहीं हैं, तो आप इस तरह की दो सागर चोटी बना सकती हैं। इसे क्यूट लुक देने के लिए रेड कलर का बो लगाएं।

Image credits: Pinterest
मेसी हेयर बन
Hindi

मेसी हेयर बन

बेटी के बड़े या छोटे बाल हो, दोनों ही कंडीशन में इस तरह के दो हेयर बन बहुत ही क्यूट लगते हैं। इस पर आप ग्लिटर वाली क्लिप लगाकर बच्चों को प्यारा सा लुक दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई पोनीटेल

लंबे बालों वाली लड़कियों पर इस तरह की हाई पोनीटेल भी बेहद प्यारी लगेगी। इसके साथ एक रेड कलर की बड़ी सी बो क्लिप सामने लगाएं और सामने से कुछ फ्लिक्स भी निकालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटे बालों के लिए हेयर स्टाइल

आपकी बच्ची के छोटे बाल हैं और आप इसमें ट्रेंडी सी हेयर स्टाइल बनाना चाहते हैं, तो रबर बैंड्स लेकर पहले 6 चोटी बनाएं और क्रिस-क्रॉस पैटर्न में डिजाइन दें और पीछे दो चोटियां बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ हेयर बन

लंबे बालों पर इस तरह का हाफ हेयर बन भी बहुत ही क्यूट लगता है। आप किसी पार्टी या ओकेजन में बिटिया का हाफ मेसी बन बनाकर नीचे से बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोहो थ्रेड हेयरस्टाइल

रंग-बिरंगे रिबन लेकर आप बिटिया की दो सागर चोटिया बनाएं और पीछे से इन्हें मिलाकर बोहेमियन लुक देते हुए रिबन से ही चोटी बनाएं और नीचे इसे ओपन छोड़ें। 

Image credits: Pinterest

बिछिया में लगाएं New Trend का तड़का, पैरों की बढ़ जाएगी 100% खूबसूरती

जेठानी का ठाठ देख देवरानी करेगी गुणगान, Tanushree Dutta सी साड़ी से पाएं रॉयल लुक

ऑफिस में स्टाइल करें Organza Kaftan Set, सूट को कहें अलविदा!

एंकलेट का मॉडर्न ट्रेंड! पिया से कहकर बनवाएं Kada Payal Design