अगर आपकी बच्ची के लंबे बाल है, तो आप फ्रंट से बैंग्स हेयरकट करवा सकती हैं और क्यूट सी हेयर स्टाइल बनाने के लिए ऊपर फ्रेंच ब्रेड बनाकर दो चोटियां बनाएं। पीछे के बालों को ओपन रखें।
अगर आपकी बिटिया के लंबे बाल हैं और उसे बाल खोलकर रखना पसंद नहीं हैं, तो आप इस तरह की दो सागर चोटी बना सकती हैं। इसे क्यूट लुक देने के लिए रेड कलर का बो लगाएं।
बेटी के बड़े या छोटे बाल हो, दोनों ही कंडीशन में इस तरह के दो हेयर बन बहुत ही क्यूट लगते हैं। इस पर आप ग्लिटर वाली क्लिप लगाकर बच्चों को प्यारा सा लुक दे सकते हैं।
लंबे बालों वाली लड़कियों पर इस तरह की हाई पोनीटेल भी बेहद प्यारी लगेगी। इसके साथ एक रेड कलर की बड़ी सी बो क्लिप सामने लगाएं और सामने से कुछ फ्लिक्स भी निकालें।
आपकी बच्ची के छोटे बाल हैं और आप इसमें ट्रेंडी सी हेयर स्टाइल बनाना चाहते हैं, तो रबर बैंड्स लेकर पहले 6 चोटी बनाएं और क्रिस-क्रॉस पैटर्न में डिजाइन दें और पीछे दो चोटियां बनाएं।
लंबे बालों पर इस तरह का हाफ हेयर बन भी बहुत ही क्यूट लगता है। आप किसी पार्टी या ओकेजन में बिटिया का हाफ मेसी बन बनाकर नीचे से बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करें।
रंग-बिरंगे रिबन लेकर आप बिटिया की दो सागर चोटिया बनाएं और पीछे से इन्हें मिलाकर बोहेमियन लुक देते हुए रिबन से ही चोटी बनाएं और नीचे इसे ओपन छोड़ें।