ऑफिस में स्टाइल करें Organza Kaftan Set, सूट को कहें अलविदा!
Other Lifestyle Mar 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ट्रेंडी ऑर्गेंजा कफ्तान सेट
नेहा धूपिया की तरह आप ऑफिस के लिए ट्रेंडी ऑर्गेंजा कफ्तान सेट चुन सकती हैं। इसमें आपको लाइटवेट में कई स्टाइलिश और आरामदायक ऑप्शन मिल जाएंगे। ऐसे सेट सूट को भी रिप्लेस कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन एंड फ्लोरल कफ्तान सेट
गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट वाले ऐसे कफ्तान सेट पहनना हर कोई पसंद करता है। आप ऑफिस में स्टनिंग क्लास और कंफर्ट चाहती हैं तो आपको ऐसे सेट चुनने चाहिए। ये 1000 की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड वेविंग आइवरी कफ्तान सेट
अगर आपको सिंपल कपड़े पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप ऐसा थ्रेड वेविंग आइवरी कफ्तान सेट चुन सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सेट 700 रुपये में मिल जाएंगे। इससे पर्सनैलिटी निखरकर आएगी।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन एंब्रायडरी शॉर्ट कफ्तान सेट
एंब्रायडरी वाले काफ्तान सेट को भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको लाइट कलर के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। ऐसे गोल्डन एंब्रायडरी शॉर्ट कफ्तान सेट 800 की रेंज में आसानी से आप खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टैसल्स लेस वर्क कफ्तान सेट
प्रिंट के अलावा प्लेन और सिंपल डिजाइन में ऐसे टैसल्स लेस वर्क कफ्तान सेट काफी अच्छे हैं। इसके नीचे आप फ्लेयर्ड बॉटम पहनें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही फिगर भी इंहेंस होगा।
Image credits: Our own
Hindi
मल्टी कलर प्रिंट ऑर्गेंजा कफ्तान
कलरफुल प्रिंट वाले ऐसे मल्टी कलर प्रिंट ऑर्गेंजा कफ्तान भी सबसे ज्यादा हाई डिमांड में हैं। आप इस तरह के कफ्तान भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें प्लेन की जगह शरारा बॉटन भी मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
चिकनकारी वर्क कफ्तान सेट
लॉन्ग लेंथ में आप इस तरह के स्टनिंग चिकनकारी वर्क कफ्तान सेट खरीद सकती हैं। हर उम्र की लेडी पर ये खूब सूट होते हैं। साथ ही इसे आप इवेंट में भी स्टाइल करके स्टनिंग लुक पा सकती हैं।