Ring Finger में वर्किंग गर्ल पहनें डायमंड, 14KT में Minimalist डिजाइन
Other Lifestyle Mar 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हार्ट शेप डायमंड रिंग
आजकल रिंग में सिर्फ गोल्ड नहीं बल्कि डायमंड का दबदबा भी बढ़ चुका है। वर्किंग गर्ल इस तरह की मिनिमलिस्ट हार्ट शेप डायमंड रिंग अपने लिए खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फैंसी डिजाइन सिंपल डायमंड रिंग
गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए आप उनको ऐसी फैंसी डिजाइन वाली सिंपल डायमंड रिंग दे सकते हैं। ऐसी डिजाइंस कम बजट में आपके हाथों की शोभा बढ़ा देंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर डायमंड गोल्डन रिंग डिजाइन
हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप ऐसी स्क्वायर डायमंड गोल्डन रिंग डिजाइन भी चुन सकती हैं। ये पैटर्न कॉमन है लेकिन पॉपुलर भी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीपल डायमंड गोल्ड रिंग
आप सादा डिजाइन में ऐसी मल्टीपल डायमंड गोल्ड रिंग चुन सकती हैं जो कि बहुत एलिगेंट लगती हैं। डैली वियर से लेकर ऑफिस डे तक आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एडजस्टेबल डायमंड रिंग डिजाइन
मिनिमलिस्ट पैटर्न में आप इस तरह की शानदार एडजस्टेबल डायमंड रिंग डिजाइन भी चुन सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको सभी के बीच हाईलाइट करेंगी।
Image credits: Our own
Hindi
सिंगल डायमंड गोल्ड रिंग डिजाइन
एवरग्रीन पैटर्न की तलाश में हैं तो इसे देखें। इस तरह के सिंगल डायमंड गोल्ड रिंग डिजाइन हमेशा महिलाओं की हाई डिमांड में रहते हैं। इसे भी आप ऑप्शन में रख सकती हैं।