आजकल रिंग में सिर्फ गोल्ड नहीं बल्कि डायमंड का दबदबा भी बढ़ चुका है। वर्किंग गर्ल इस तरह की मिनिमलिस्ट हार्ट शेप डायमंड रिंग अपने लिए खरीद सकती हैं।
गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए आप उनको ऐसी फैंसी डिजाइन वाली सिंपल डायमंड रिंग दे सकते हैं। ऐसी डिजाइंस कम बजट में आपके हाथों की शोभा बढ़ा देंगी।
हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप ऐसी स्क्वायर डायमंड गोल्डन रिंग डिजाइन भी चुन सकती हैं। ये पैटर्न कॉमन है लेकिन पॉपुलर भी है।
आप सादा डिजाइन में ऐसी मल्टीपल डायमंड गोल्ड रिंग चुन सकती हैं जो कि बहुत एलिगेंट लगती हैं। डैली वियर से लेकर ऑफिस डे तक आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।
मिनिमलिस्ट पैटर्न में आप इस तरह की शानदार एडजस्टेबल डायमंड रिंग डिजाइन भी चुन सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको सभी के बीच हाईलाइट करेंगी।
एवरग्रीन पैटर्न की तलाश में हैं तो इसे देखें। इस तरह के सिंगल डायमंड गोल्ड रिंग डिजाइन हमेशा महिलाओं की हाई डिमांड में रहते हैं। इसे भी आप ऑप्शन में रख सकती हैं।