गर्मी में पहनें जीन्स की जगह ये बॉटम वियर, रहेंगे कम्फर्टेबल
Other Lifestyle Mar 18 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गर्मियों के लिए है बेस्ट
गर्मियों में जींस पहनने से आपकी त्वचा काफी असहज महसूस करती है। इससे त्वचा पर रैशेज और जलन जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। इसलिए इन दिनों महिलाएं ऐसे बॉटम वियर ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
कार्गो ट्राउजर
कार्गो ट्राउजर गर्मियों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। ये आपको कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है। ये आपको अलग-अलग डिजाइन और कलर में मिल सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
वाइड लेग पैंट
अगर आप कैजुअल डे पर कंफर्टेबल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आपको वाइड लेग पैंट जरूर ट्राई करना चाहिए। कॉलेज हो या ऑफिस डे, ये आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होने वाला है।
Image credits: pinterest
Hindi
धोती पैंट
एथनिक लुक पाने के लिए आप टॉप के साथ धोती पैंट पहन सकती हैं। गर्मी के दिनों में धोती पैंट काफी आरामदायक होती है। इसके साथ ही यह आपको बेहद खूबसूरत लुक भी देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
जॉगर्स
जॉगर्स बेहद आरामदायक और लचीली पैंट होती है जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आरामदायक होने के साथ-साथ यह आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक भी देती है। इसके साथ क्रॉप टॉप या शर्ट पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लाजो पैंट
कुर्ती या टॉप के साथ पहनने के लिए आपको प्लाजो पैंट को अपनी अलमारी में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल आपको एथनिक से लेकर फॉर्मल लुक दे सकते हैं।