गर्मी में पहनें जीन्स की जगह ये बॉटम वियर, रहेंगे कम्फर्टेबल
Hindi

गर्मी में पहनें जीन्स की जगह ये बॉटम वियर, रहेंगे कम्फर्टेबल

गर्मियों के लिए है बेस्ट
Hindi

गर्मियों के लिए है बेस्ट

गर्मियों में जींस पहनने से आपकी त्वचा काफी असहज महसूस करती है। इससे त्वचा पर रैशेज और जलन जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। इसलिए इन दिनों महिलाएं ऐसे बॉटम वियर ट्राई करें।

Image credits: pinterest
कार्गो ट्राउजर
Hindi

कार्गो ट्राउजर

कार्गो ट्राउजर गर्मियों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। ये आपको कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है। ये आपको अलग-अलग डिजाइन और कलर में मिल सकता है। 

Image credits: pinterest
वाइड लेग पैंट
Hindi

वाइड लेग पैंट

अगर आप कैजुअल डे पर कंफर्टेबल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आपको वाइड लेग पैंट जरूर ट्राई करना चाहिए। कॉलेज हो या ऑफिस डे, ये आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होने वाला है।

Image credits: pinterest
Hindi

धोती पैंट

एथनिक लुक पाने के लिए आप टॉप के साथ धोती पैंट पहन सकती हैं। गर्मी के दिनों में धोती पैंट काफी आरामदायक होती है। इसके साथ ही यह आपको बेहद खूबसूरत लुक भी देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

जॉगर्स

जॉगर्स बेहद आरामदायक और लचीली पैंट होती है जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आरामदायक होने के साथ-साथ यह आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक भी देती है। इसके साथ क्रॉप टॉप या शर्ट पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लाजो पैंट

कुर्ती या टॉप के साथ पहनने के लिए आपको प्लाजो पैंट को अपनी अलमारी में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल आपको एथनिक से लेकर फॉर्मल लुक दे सकते हैं।

Image credits: pinterest

2 इंची कद दिखेगा ऊंचा! Try करें ऑफिस में 7 V-neck Kurti

बच्चे कहेंगे मम्मी सुपरस्टार, घर में पड़े कबाड़ से बना दें पेंसिल+पेन होल्डर

घर आने का बहाना ढूंढेंगी पत्नी की सहेलियां, पति पहनें 7 Colourful Suit

चटक कर खिलेगा गोरा रंग, Chaitra Navratri में पहनें 6 पिस्ता ग्रीन सूट