बच्चे कहेंगे मम्मी सुपरस्टार, कबाड़ से बना दें पेंसिल+पेन होल्डर
Hindi

बच्चे कहेंगे मम्मी सुपरस्टार, कबाड़ से बना दें पेंसिल+पेन होल्डर

कोल्ड ड्रिंक केन से बनाएं पेंसिल पेन होल्डर
Hindi

कोल्ड ड्रिंक केन से बनाएं पेंसिल पेन होल्डर

आपके घर में भी बच्चे या बड़े केन वाली कोल्ड ड्रिंक जरूर पीते होंगे। इस डाइट कोक की केन पर येलो कलर का पेंट करके स्माइली बनाएं और बच्चों के लिए क्यूट सा पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।

Image credits: Pinterest
रस्सी से डेकोरेट करें पेंसिल होल्डर
Hindi

रस्सी से डेकोरेट करें पेंसिल होल्डर

छोटे बड़े प्लास्टिक कंटेनर का पेंसिल पेन होल्डर बनाने के लिए पतली सी जूट की रस्सी को इसके चारों तरफ लपेटें। ऊपर से एक रिबन लगाकर डिटेलिंग करें। कुछ फ्लावर ऐड करें और होल्डर बनाएं।

Image credits: Pinterest
स्ट्रॉ से बनाएं पेंसिल पेन होल्डर
Hindi

स्ट्रॉ से बनाएं पेंसिल पेन होल्डर

घर में पड़े पुराने स्ट्रॉ को कट करके आप इसे स्क्वायर बॉक्स के ऊपर ग्लू की मदद से चिपकाते जाएं और इससे एक खूबसूरत सा पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लास्टिक की बोतल से बनाएं पेंसिल होल्डर

कोल्ड ड्रिंक या पानी की बोतल को नीचे से हाफ कट करें। इसके ऊपर दो कान का शेप बनाएं। बीच में कलर करने के बाद आंख और मुंह बनाएं और बच्चों के लिए क्यूट सा पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आइसक्रीम स्टिक से बनाएं पेंसिल पेन होल्डर

घर में पड़ी पुरानी आइसक्रीम की स्टिक को आप किसी गोल कंटेनर के ऊपर स्टिक करते जाए। इसे ब्राउन कलर का पेंट करें, ऊपर एक बियर का फेस बनाएं और बच्चों के स्टडी टेबल पर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन से बनाएं पेंसिल होल्डर

अगर आप बच्चों की स्टडी टेबल को एस्थेटिक लुक देना चाहते हैं, तो छोटे-छोटे पत्थरों को इस तरह से राउंड शेप में अटैच करके इस पर शेडेड मैटेलिक कलर करें और बच्चों के स्टडी टेबल पर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंसिल कलर से बनाएं पेन होल्डर

बच्चों के पास छोटी पेंसिल कलर या पेंसिल के टुकड़े पड़े रहते हैं। उन्हें फेंकने की वजह आप एक राउंड कंटेनर के ऊपर इसे चिपकाते जाएं और एक बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टॉयलेट पेपर रोल से बनाएं होल्डर

टॉयलेट पेपर यूज करने के बाद इसके बीच में एक रोल बचता है, इसे आप येलो कलर का पेंट करें या पीला पेपर लगाकर स्माइली बनाएं और बच्चों के लिए क्यूट सा पेंसिल पेन होल्डर बनाएं। 

Image credits: Pinterest

घर आने का बहाना ढूंढेंगी पत्नी की सहेलियां, पति पहनें 7 Colourful Suit

चटक कर खिलेगा गोरा रंग, Chaitra Navratri में पहनें 6 पिस्ता ग्रीन सूट

साली के बन जाएं फेवरेट जीजा, गिफ्ट करें पर्ल+गोल्ड के 8 मॉर्डन नेकलेस

300 की साड़ी लगेगी जानदार! पहनें 7 Embroidery Blouse Design