आपके घर में भी बच्चे या बड़े केन वाली कोल्ड ड्रिंक जरूर पीते होंगे। इस डाइट कोक की केन पर येलो कलर का पेंट करके स्माइली बनाएं और बच्चों के लिए क्यूट सा पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।
छोटे बड़े प्लास्टिक कंटेनर का पेंसिल पेन होल्डर बनाने के लिए पतली सी जूट की रस्सी को इसके चारों तरफ लपेटें। ऊपर से एक रिबन लगाकर डिटेलिंग करें। कुछ फ्लावर ऐड करें और होल्डर बनाएं।
घर में पड़े पुराने स्ट्रॉ को कट करके आप इसे स्क्वायर बॉक्स के ऊपर ग्लू की मदद से चिपकाते जाएं और इससे एक खूबसूरत सा पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।
कोल्ड ड्रिंक या पानी की बोतल को नीचे से हाफ कट करें। इसके ऊपर दो कान का शेप बनाएं। बीच में कलर करने के बाद आंख और मुंह बनाएं और बच्चों के लिए क्यूट सा पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।
घर में पड़ी पुरानी आइसक्रीम की स्टिक को आप किसी गोल कंटेनर के ऊपर स्टिक करते जाए। इसे ब्राउन कलर का पेंट करें, ऊपर एक बियर का फेस बनाएं और बच्चों के स्टडी टेबल पर रखें।
अगर आप बच्चों की स्टडी टेबल को एस्थेटिक लुक देना चाहते हैं, तो छोटे-छोटे पत्थरों को इस तरह से राउंड शेप में अटैच करके इस पर शेडेड मैटेलिक कलर करें और बच्चों के स्टडी टेबल पर रखें।
बच्चों के पास छोटी पेंसिल कलर या पेंसिल के टुकड़े पड़े रहते हैं। उन्हें फेंकने की वजह आप एक राउंड कंटेनर के ऊपर इसे चिपकाते जाएं और एक बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।
टॉयलेट पेपर यूज करने के बाद इसके बीच में एक रोल बचता है, इसे आप येलो कलर का पेंट करें या पीला पेपर लगाकर स्माइली बनाएं और बच्चों के लिए क्यूट सा पेंसिल पेन होल्डर बनाएं।