Hindi

घर आने का बहाना ढूंढेंगी पत्नी की सहेलियां, पति पहनें 7 Colourful Suit

Hindi

1. मल्टी कलर सूट

मैन्स फैशन ट्रेंड बदल रहा है। अब मर्द मल्टीकलर सूट पहनना पसंद कर रहे हैं। अब फैशन में थ्री इन वन कलर सूट आ गया है। इस सूट में ब्लू कोट, मजेंटा शर्ट और येलो पैंट का कॉम्बिनेशन है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. लाइट कलर सूट

लाइट कलर के कोट सूट भी कुछ मर्दों को पहनना पसंद है। इसमें लाइट कलर के कोट-पैंट है और डार्क रेड कलर की शर्ट है। ये कॉम्बिनेशन भी काफी ग्रेसफुल लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

3. वन कलर सूट

अब सिर्फ ब्लैक-ब्लू या व्हाइट कलर के कोट सूट नहीं बल्की चटक रंग के सूट भी मैन्स पसंद कर रहे है। ये पूरा सूट ऑरेंज कलर का है और इसके साथ व्हाइट शर्ट स्टाइल किया हुआ है। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. सूट विद प्रिंटेड शर्ट

मर्दों में सूट के साथ प्रिंटेड शर्ट भी स्टाइल करने का फैशन चल रहा है। इसमें मजेंटा कलर के कोट सूट में डार्क रेड प्रिंटेड कलर की शर्ट बहुत जंच रही है। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. प्रिंटेड सूट

फूल प्रिंटेड सूट भी मैन्स स्टाइल कर सकते हैं। ऐसे सूट्स सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इसमें येलो बेस पर हल्के कलर से प्रिंट बनी है। इस सूट के साथ व्हाइट शर्ट स्मार्ट लुक दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. प्रिंटेड पैंट

प्रिंटेड पैंट पहनने का भी इन दिनों खूब चलन है। फ्लावर प्रिंट की प्रिंडेट पैंट के साथ आप रेड कॉम्बिनेशन कोट कैरी कर सकते हैं। इसके साथ अपनी पसंद के प्लेन कलर का शर्ट पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. शाइनिंग फ्लावर प्रिंट सूट

फेस्टिव सीजन में चमक-दमक काफी पसंद की जाती है। ऐसे में मैन्स शाइनिंग वाले प्रिंटेड सूट स्टाइल कर सकते हैं। इस कोट में अलग-अलग शाइनिंग वाले कलर के गुलाब के फूलों की प्रिंट बनी है। 

Image credits: pinterest

चटक कर खिलेगा गोरा रंग, Chaitra Navratri में पहनें 6 पिस्ता ग्रीन सूट

साली के बन जाएं फेवरेट जीजा, गिफ्ट करें पर्ल+गोल्ड के 8 मॉर्डन नेकलेस

300 की साड़ी लगेगी जानदार! पहनें 7 Embroidery Blouse Design

Royal Look पाना चाहती हैं तो पहनें कंगना रनौत सी साड़ी, देखें फोटो