चटक कर खिलेगा गोरा रंग, Chaitra Navratri में पहनें 6 पिस्ता ग्रीन सूट
Hindi

चटक कर खिलेगा गोरा रंग, Chaitra Navratri में पहनें 6 पिस्ता ग्रीन सूट

एंब्रॉयडरी शॉर्ट सिल्क पिस्ता ग्रीन सूट
Hindi

एंब्रॉयडरी शॉर्ट सिल्क पिस्ता ग्रीन सूट

गोरे रंग की लड़किया दिव्यांका त्रिपाठी जैसे पिस्ता ग्रीन सूट पहन चमक सकती हैं। चैत्र नवरात्रि में एंब्रॉयडरी सूट पहन देवी मां को खुश करें।

Image credits: instagram
पिस्ता ग्रीन बनारसी सूट
Hindi

पिस्ता ग्रीन बनारसी सूट

चूढ़ीदार या फिर पैंट के साथ आप फ्लोरल डिजाइन के बनारसी सूट पसंद करें। साथ में मैचिंग दुपट्टा जरूर लें।

Image credits: pinterest
लेस पट्टी पिस्ता ग्रीन सूट
Hindi

लेस पट्टी पिस्ता ग्रीन सूट

फ्लोरल प्रिंट से सजे लेस पट्टी पिस्ता ग्रीन सूट में वी नेकलाइन दिया गया है। फ्लोरल सूट में आप चाहे तो कंट्रास्ट कलर पैंट पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी नेकलाइन सूट

सिल्क पिस्ता ग्रीन सूट में आप कलरफुल एंब्रॉयडरी नेकलाइन चुनें। साथ में हल्की ज्वेलरी पहन कर सजें। 

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली प्लेन पिस्ता ग्रीन सूट

पिंक एंब्रॉयडरी पैंट के साथ पिस्ता ग्रीन अनारकली परफेक्ट मैच दे रहा है। पूजा में पहनने के लिए दोनों रंग का कॉम्बिनेशन परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर सूट

पीच और पिस्ता ग्रीन कलर में डबल लेयर सूट भी खास मौको पर पहन सकती हैं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: pinterest

साली के बन जाएं फेवरेट जीजा, गिफ्ट करें पर्ल+गोल्ड के 8 मॉर्डन नेकलेस

300 की साड़ी लगेगी जानदार! पहनें 7 Embroidery Blouse Design

Royal Look पाना चाहती हैं तो पहनें कंगना रनौत सी साड़ी, देखें फोटो

नानी करेंगी खूब तारीफ! नातिन बनवाएं मां की बनारसी साड़ी से 6 सोबर स्कर्ट