आप मां या नानी की पुरानी बनारसी साड़ को फैंसी तरह से स्टाइल कर सकती हैं। क्रॉप प्लेन टॉप के साथ फ्लेयर स्कर्ट पेयर करें और तारीफ पाएं।
ओवरसाइज हाई थाई स्लिट सिल्क स्कर्ट के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज दिखने में एकदम नवाबी लुक दे रहा है। आप वार्डरोब में नुसरत भरूचा जैसी ड्रेस जरूर शामिल करें।
ग्रे बनारसी साड़ी की स्कर्ट बनवाकर आप उसे शॉर्ट मैचिंग शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।
बनारसी ब्लैक जरी साड़ी के साथ आप सफेद शर्ट पहन नानी की सुंदर सोनपरी नातिन लगेंगी। स्कर्ट को अपनी पसंद के हिसाब से कम या ज्यादा घेरदार बनवा सकती हैं।
आप लहंगे की तरह सिल्क स्कर्ट के फ्लेयर के पसंदीदा लुक चुन सकती हैं। साथ में क्रॉप टॉप पहन सज जाएं।
लहंगा, सूट और साड़ी को छोड़कर आप जरी सिल्क स्कर्ट संग कंट्रास्ट टॉप पहन जबरदस्त लगेंगी।