ईद या इफ्तार पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट है ये चौड़े घेरे वाले पाकिस्तानी सलवार सूट। आप इस सूट में बेहद हसीन और खूबसूरत नजर आएंगी। इस सूट का कलर और डिजाइन बेहद शानदार है।
जरी वर्क वाला वेलवेट पाकिस्तानी सूट बेहद खूबसूरत सूट है। इस हैवी सूट को आप ईद जैसे खास मौके पर पहन सकती हैं। इस सूट में आप बला की खूबसूरत लगेंगी।
ईद या रमजान पार्टी पर आप खूबसूरत फ्रिल पाकिस्तानी सूट पहनें। इसमें आप बेहद बवाल लगेंगी। इस सूट के स्लीव्स और सलवार में लगा फ्रिल सूट को नया लुक दे रहा।
इन दिनों साड़ी और सूट में झालर लेस ट्रेंड में हैं। सी व्लू सूट में लगा ये झालर लेस सूट को बेहद खूबसूरत लुक दे रहा। आप इस सूट को पहनें तो बेहद कमाल की लगेंगी।
फ्लोरल लेस पाकिस्तानी सूट बेहद स्टाइलिश सूट है। इसे आप ईद के मौके पर पहनें तो लोग आपकी तारीफ करेंगे। आप इसके साथ हैवी इयररिंग्स पहनें। इस लुक में आप फैशनेबल लगेंगी।
हैवी वर्क ट्रेंडी सूट बेहद खूबसूरत सूट है। इसमें कच वर्क सूट की शानदार लुक दे रहा। ईद के मौके पर आप इसे वियर करें तो आपको रॉयल लुक मिलेगा।