हैवी हिप्स में भी No टेंशन, पहनें ये 7 डिजाइनर+Fashionable अनारकली सूट
Other Lifestyle Mar 18 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
हैवी हिप्स में ना करें टेंशन
प्लस साइज महिलाओं में टेंशन रहती है कि हैवी हिप्स की वजह से अनारकली सूट नहीं पहन सकती है, लेकिन अब हैवी हिप्स वाली महिलाओं के लिए भी शॉप्स पर डिजाइनर अनारकली सूट्स अवेलेबल हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
1. प्रिंटेड अनारकली सूट
हैवी हिप्स वाली महिलाएं प्रिंटेड अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं। इस ऑफ व्हाइट बेस कॉटन सूट पर डार्क और लाइट मयूरी कलर की फ्लावर प्रिंट बनी है, जो काफी क्लासी दिख रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
2. नेट वर्क अनारकली सूट
नेट का अनारकली सूट भी हैवी हिप्स वाली महिलाएं स्टाइल कर सकती हैं। लेमन कलर के इस नेट सूट के बॉटम में फूल-पत्तियों की कढ़ाई देखने को मिल रही है, जिससे ये और ग्रेसफुल दिख रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
3. जरी वर्क अनारकली सूट
जरी वर्क वाला अनारकली सूट भी हैवी हिप्स की महिलाओं के लिए मार्केट में अवेलेबल हैं। इस अंगरखा स्टाइल वाले सूट में गोल्डन जरी की पट्टियां लगी हैं, जो दिखने में सोबर लग रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
4. हैवी वर्क अनारकली सूट
हैवी वर्क वाला अनारकली सूट भी लेडीज पहन सकती हैं। इस बॉटल ग्रीन कलर के सूट में ऊपर से लेकर नीचे तक हैवी वर्क किया हुआ है। इसमें गोल्डन जरी से बेल-बूटियां बनी हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
5. ट्रेडिशनल प्रिंट अनारकली सूट
ट्रेडिशनल प्रिंट का अनारकली सूट भी इन दिनों काफी डिमांड में हैं। इस कोसा फैब्रिक सूट पर छोटी-छोटी बूटियां बनी हैं। साथ ही बॉटम में ट्रेडिशनल वर्क भी देखने को मिल रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
6. बांधनी प्रिंट अनारकली सूट
बांधनी प्रिंट अनारकली सूट भी हैवी हिप्स वाली महिलाओं के लिए उपलब्ध है। अंगरखा पैटर्न वाले इस सूट में छोटी-छोटी सुंदर बूटियां बनी हैं, जो इस सूट के लुक में चार चांद लगा रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
7. हैवी बॉर्डर अनारकली सूट
हैवी बॉर्डर वाला अनारकली सूट भी काफी सोबर लुक देता है। कोसा सिल्क फैब्रिक से बने इस सूट के बॉटम में चौड़ी और हैवी बॉर्डर है। बॉर्डर पर सिल्वर वर्क किया है।