पलक तिवारी ने प्लेन रेड साड़ी के साथ शिमरी रेड ब्रालेट ब्लाउज पहना है जो दिखने में सिजलिंग लुक दे रहा है। आप भी सिंपल साड़ी में ऐसे ब्लाउज चुन सकती हैं।
आप सिल्क या कॉटन की साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहन अदाएं बिखेरे। ऐसे ब्लाउज आपको हजार रु के अंदर मिल जाएंगे।
आप वार्डरोब में लेस वाले ब्रालेट ब्लाउज स्मिल फिगर में पहन सबसे अलग दिखेंगी। ऐसे ब्लाउज प्लेन लहंगे पर भी खूब जचेंगे।
आप लेस वाले डीप नेक ब्लाउज पहनें। आप चाहे तो नूडल स्ट्रेप लेस ब्लाउज कैरी करके स्लिम बॉडी लुक को इनहेंस कर सकती हैं।
आप कटआउट गोटापट्टी वाले ब्लाउज पहन सुंदर दिखेंगी। चाहे तो प्लेन ब्लाउज भी चुन सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में भी आपकी हल्की साड़ी को दोगुना चमका देंगे। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन अदाएं बिखेरे।