गोल्ड बेस में आप 1-1.5 ग्राम में इस तरह की राउंड नोज पिन खरीद सकती हैं। जिसमें बीच में एक ब्लैक स्टोन लगा है। गोरे और लंबे चेहरे पर ऐसी नोज पिन बहुत ही खूबसूरत लगती है।
काला रंग न केवल नजर बट्टू का काम करता है, बल्कि गोरे मुखड़े पर एक अलग सी रौनक भी लेकर आता है। आप ईद के लिए इस तरह की जड़ाऊ ब्लैक स्टोन स्टार शेप की नोज पिन चुनें।
अगर आपकी नाक लंबी हैं, तो आप दो काले नग लेकर इस तरह की स्पाइरल गोल्ड डिजाइन की नोज पिन भी बनवा सकती हैं। ये आसानी से एक-डेढ़ ग्राम में बन जाएगी।
गोरे मुखड़े पर इस तरह की ट्रायंगल शेप की नोज पिन बहुत ही खूबसूरत लगेगी, जिसमें आजू-बाजू काले मोती और बीच में डायमंड के कुछ नग लगे हुए हैं।
गोरे मुखड़े पर सिल्वर नोज पिन बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप सिल्वर बेस में ब्लैक कलर का ट्रायंगल स्टोन नोज पिन खरीदें। ये आसानी से आपको 200 से 300 रुपए में मिल जाएगी।
अगर आपकी नाक में छेद नहीं है, लेकिन ईद पर आप नोज रिंग पहनना चाहती हैं, तो गोल्ड एडजेस्टेबल नोज पिन लें। जिसमें एक ब्लैक कलर का छोटा सा स्टोन भी लगा हुआ है।
राउंड फेस पर इस तरह के ब्लैक स्टोन की हार्ट शेप नोज पिन भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसके आजू-बाजू गोल्ड का एक बॉर्डर दिया हुआ है।