आलिया भट्ट का फ्लोरल प्रिंट साड़ी कलेक्शन भी कमाल का है। गर्मियों में यह साड़ी न सिर्फ आपको कूल फील देगी, बल्कि ट्रेंडी भी लगेगी। इसे नो-मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें।
आलिया भट्ट की व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी हल्की होती है और गर्मी के मौसम में कंफर्ट का अहसास कराती है। इसे स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें। क्लासिक और सटल लुक मिलेगा।
गर्मी में अगर आप कुछ हल्का और ब्रीदेबल पहनना चाहती हैं, तो शिफॉन साड़ी से बेहतर कुछ नहीं। आलिया भट्ट ने इसे कई बार कैरी किया है और यह बेहद खूबसूरत लगती है।
आलिया ब्लैक बॉर्डर के साथ व्हाइट सैटिन साड़ी में कमाल की सुंदर लग रही हैं। समर में आप इस तरह की साड़ी भी अपने क्लोसेट में रखकर क्लासिक लुक सेम पैटर्न के ब्लाउज के साथ पा सकती हैं।
आलिया भट्टे के साड़ी कलेक्शन में यह खूबसूरत साड़ी भी शामिल है। छोटे-छोटे फ्लावर प्रिंट साड़ी को आप हाफ स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
गर्मी में अगर शादी या किसी फंक्शन में शामिल होना है तो आप आलिया भट्ट की तरह साड़ी ट्राई कर सकती हैं। गोल्डन जरी वर्क से सजे टिशू साड़ी में वो क्लासिक लग रही हैं।
अगर आप को प्योर व्हाइट कलर साड़ी पसंद नहीं हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह येलो और पिंक मिक्स शिफॉन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। जो काफी हल्की होती है।
आलिया भट्ट की पिंक पल्लू वाली साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी का आधा हिस्सा जहां व्हाइट है वहीं पल्लू पिंक कलर का है जो काफी प्यारा लग रहा हैं।