Hindi

समर के लिए बेस्ट है Alia bhatt सी 7 व्हाइट साड़ी, आप भी करें ट्राय

Hindi

फ्लोरल व्हाइट साड़ी

आलिया भट्ट का फ्लोरल प्रिंट साड़ी कलेक्शन भी कमाल का है। गर्मियों में यह साड़ी न सिर्फ आपको कूल फील देगी, बल्कि ट्रेंडी भी लगेगी। इसे नो-मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेन्जा व्हाइट साड़ी

आलिया भट्ट की व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी हल्की होती है और गर्मी के मौसम में कंफर्ट का अहसास कराती है। इसे स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें। क्लासिक और सटल लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन व्हाइट साड़ीॉ

गर्मी में अगर आप कुछ हल्का और ब्रीदेबल पहनना चाहती हैं, तो शिफॉन साड़ी से बेहतर कुछ नहीं। आलिया भट्ट ने इसे कई बार कैरी किया है और यह बेहद खूबसूरत लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट सैटिन साड़ी

आलिया ब्लैक बॉर्डर के साथ व्हाइट सैटिन साड़ी में कमाल की सुंदर लग रही हैं। समर में आप इस तरह की साड़ी भी अपने क्लोसेट में रखकर क्लासिक लुक सेम पैटर्न के ब्लाउज के साथ पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

छोटे-छोटे फ्लावर प्रिंट व्हाइट साड़ी

आलिया भट्टे के साड़ी कलेक्शन में यह खूबसूरत साड़ी भी शामिल है। छोटे-छोटे फ्लावर प्रिंट साड़ी को आप हाफ स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी वर्क व्हाइट टिशू साड़ी

गर्मी में अगर शादी या किसी फंक्शन में शामिल होना है तो आप आलिया भट्ट की तरह साड़ी ट्राई कर सकती हैं। गोल्डन जरी वर्क से सजे टिशू साड़ी में वो क्लासिक लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो पिंक शिफॉन साड़ी

अगर आप को प्योर व्हाइट कलर साड़ी पसंद नहीं हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह येलो और पिंक मिक्स शिफॉन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। जो काफी हल्की होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक पल्लू व्हाइट साड़ी

आलिया भट्ट की पिंक पल्लू वाली साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी का आधा हिस्सा जहां व्हाइट है वहीं पल्लू पिंक कलर का है जो काफी प्यारा लग रहा हैं।

Image credits: pinterest

बुढ़ापा+मोटापा छुपाएं! गीता मां से पहनें 8 Co-ord Sets

ट्रेंड में हैं चूड़ियों और बैंगल्स के ये डिजाइन, हाथों की बढ़ेगी शोभा

Bra झंझट छोड़ें! कम खर्चे में बनवाएं हंसिका से Padded Blouse

आंखों में नहीं होंठों में टिकेगी नजर, चुनें Tejasswi Prakash से 6 लिपिस्टिक शेड