Bra झंझट छोड़ें! कम खर्चे में बनवाएं हंसिका से Padded Blouse
Hindi

Bra झंझट छोड़ें! कम खर्चे में बनवाएं हंसिका से Padded Blouse

हंसिका के 7 पैडेड ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हंसिका के 7 पैडेड ब्लाउज डिजाइन

हंसिका मोटवानी का वार्डरोब शानदार और सेसी ब्लाउज डिजाइन से भरा हुआ है। आप भी कम पैसों में उनकी तरह पैडेड ब्लाउज, दर्जी से बनवा सकती हैं। इसके साथ आपको ब्रा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Instagram
डीप नेक पैडेड गोल्डन ब्लाउज
Hindi

डीप नेक पैडेड गोल्डन ब्लाउज

यूनिक लुक चाहिए तो डीप स्वीटहार्ट नेक पर हंशिका मोटवानी जैसा एंब्रॉयडरी गोल्डन ब्लाउज पहनें। ऐसे पैडेड ब्लाउज आप 1 हजार की कीमत में आराम से सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
फ्लोरल एंब्रायडरी पैडेड ब्लाउज
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी पैडेड ब्लाउज

हंशिका मोटवानी का फ्लोरल एंब्रायडरी पैडेड ब्लाउज डिजाइन बहुत प्यारा लग रहा है। अगर ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लाउज की तलाश है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा पट्टी पैडेड ब्लाउज डिजाइन

हंशिका मोटवानी की तरह रेड शीर साड़ी के साथ आप ऐसा गोटा पट्टी पैडेड ब्लाउज डिजाइन टीमअप कर सकती हैं। आप भी ऐसे पैटर्न ऑनलाइन 1000 की रेंज में चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वेविंग पैडेड नियॉन ब्लाउज

गोल्डन सीक्वेन से लेकर मिरर वर्क साड़ी के साथ हंसिका मोटवानी के जैसा ये पर्ल वेविंग पैडेड नियॉन ब्लाउज कमाल लगेगा। ये रिवीलिंग के साथ-साथ आपको साड़ी-लहंगा संग स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेक पैडेड ब्रोकेड ब्लाउज

ब्रोकेड फैब्रिक के साथ आप ऐसा सिंपल स्क्वायर नेक पैडेड ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के पैटर्न पर अगर एंब्रायडरी वर्क हो तो फिर आप किसी शाही हसीना से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लैम नेट एंब्रायडर्ड पैडेड ब्लाउज

हंसिका मोटवानी का ये डीप बेक नेक वाला ब्लाउज भी बेस्ट है। आप ऐसा स्टाइलिश ग्लैमरस नेट एंब्रायडर्ड पैडेड ब्लाउज बनवाकर अपने लुक को ग्लैम बना सकती हैं। साथ में पीछे डोरी भी लगवाएं।

Image credits: insta-ihansika

आंखों में नहीं होंठों में टिकेगी नजर, चुनें Tejasswi Prakash से 6 लिपिस्टिक शेड

बेटी के लिए 'श्री' से प्यारे नाम! अर्थ जानकर हो जाएंगे खुश?

लंबे कद की होगी जमकर तारीफ, पहनें Neha Dhupia से 6 Blouse

जयपुरी चुनरी साड़ी की पहनें नई डिजाइन, सालों बाद भी लगेंगी नई दुल्हन