हंसिका मोटवानी का वार्डरोब शानदार और सेसी ब्लाउज डिजाइन से भरा हुआ है। आप भी कम पैसों में उनकी तरह पैडेड ब्लाउज, दर्जी से बनवा सकती हैं। इसके साथ आपको ब्रा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूनिक लुक चाहिए तो डीप स्वीटहार्ट नेक पर हंशिका मोटवानी जैसा एंब्रॉयडरी गोल्डन ब्लाउज पहनें। ऐसे पैडेड ब्लाउज आप 1 हजार की कीमत में आराम से सिलवा सकती हैं।
हंशिका मोटवानी का फ्लोरल एंब्रायडरी पैडेड ब्लाउज डिजाइन बहुत प्यारा लग रहा है। अगर ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लाउज की तलाश है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
हंशिका मोटवानी की तरह रेड शीर साड़ी के साथ आप ऐसा गोटा पट्टी पैडेड ब्लाउज डिजाइन टीमअप कर सकती हैं। आप भी ऐसे पैटर्न ऑनलाइन 1000 की रेंज में चुन सकती हैं।
गोल्डन सीक्वेन से लेकर मिरर वर्क साड़ी के साथ हंसिका मोटवानी के जैसा ये पर्ल वेविंग पैडेड नियॉन ब्लाउज कमाल लगेगा। ये रिवीलिंग के साथ-साथ आपको साड़ी-लहंगा संग स्टनिंग लुक देगा।
ब्रोकेड फैब्रिक के साथ आप ऐसा सिंपल स्क्वायर नेक पैडेड ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के पैटर्न पर अगर एंब्रायडरी वर्क हो तो फिर आप किसी शाही हसीना से कम नहीं लगेंगी।
हंसिका मोटवानी का ये डीप बेक नेक वाला ब्लाउज भी बेस्ट है। आप ऐसा स्टाइलिश ग्लैमरस नेट एंब्रायडर्ड पैडेड ब्लाउज बनवाकर अपने लुक को ग्लैम बना सकती हैं। साथ में पीछे डोरी भी लगवाएं।