Hindi

जयपुरी चुनरी साड़ी की पहनें नई डिजाइन, सालों बाद भी लगेंगी नई दुल्हन

Hindi

जयपुरी वेडिंग साड़ी

अगर आप भी अपनी शादी में साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो आप इस तरह की डिजाइनर जयपुरी चुनरी साड़ी चुन सकती हैं। इसमे आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

प्योर जॉर्जेट जयपुरी चुनरी साड़ी

अपने स्टाइल को नया लुक देना चाहती हैं तो आप प्योर जॉर्जेट जयपुरी चुनरी साड़ी पहनें। अपनी शादी के 20 साल बाद भी जब आप ऐसी साड़ी पहनेंगी तो फिर से अपनी शादी के दिन याद करेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी चुनरी साड़ी

आप शादी ब्याह के मौके पर या पूजा पाठ में इस तरह की फैंसी चुनरी साड़ी पहनें, तो ननद रानी भी कहेंगी आज तो नई नवेली दुल्हन लग रही हो भाभी। 

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर चुनरी साड़ी

चुनरी साड़ी का मतलब ही है रंगीन और खूबसूरत साड़ी। ऐसी साड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन इन दिनों ऑ डिमांड में हैं। आप ये साड़ी 1000 से 2000 रुपए तक खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी चुनरी साड़ी

फैंसी चुनरी साड़ी की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस साड़ी का फैब्रिक प्योर जॉर्जेट है। आप अगर नई नवेली दुल्हन हैं तो आपके ऊपर ये साड़ी खूब जचेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटेदार जयपुरी चुनरी साड़ी

अगर आप बनारसी और सिल्क साड़ी पहन कर बोर हो गई हैं तो आप खूबसूरत गोटेदार जयपुरी चुनरी साड़ी जरूर खरीदें। ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन भी मिल जाएगी।

Image credits: pinterest

ना हाथ जलेंगे ना काले पड़ेंगे! गर्मी फ्रेंडली 7 Full Sleeve Kurti

रंग पंचमी को ना बनाएं बेरंग, 300 में लें 8 कूल+कंफर्टेबल कुर्ती

सलवार-सूट हुआ पुराना, ट्रेंड में है Palazzo Suit पहनें और दिखाएं ग्रेस

तोलाभर से कम नहीं लगेगी 5gm Gold Chain ! पहनें फ्लोरल लॉकेट की डिजाइन