सलवार-सूट हुआ पुराना, ट्रेंड में है Plazzo Suit पहनें और दिखाएं ग्रेस
Hindi

सलवार-सूट हुआ पुराना, ट्रेंड में है Plazzo Suit पहनें और दिखाएं ग्रेस

चिकनकारी प्लाजो सूट
Hindi

चिकनकारी प्लाजो सूट

कंफर्ट, सादगी और रॉयलटी तीनों एक साथ चाहिए, तो इससे खूबसूरत सूट आपको कही नहीं मिलेगा। सूट के पूरे शरीर में चिकनकारी वर्क और नग का काम है, जो इसे सुंदर बना रहा है।

Image credits: Pinterest
लखनवी प्लाजो सूट
Hindi

लखनवी प्लाजो सूट

नवाबी, स्टाईल और अदा चाहिए, तो आप इस तरह के शानदार काम वाले लखनवी सूट पहनें और दिखाएं अफना ग्रेस+स्टाइल।

Image credits: Pinterest
हैवी एंब्रॉयडेड प्लाजो सूट
Hindi

हैवी एंब्रॉयडेड प्लाजो सूट

ईद में दिखेंगी आप ही आप पहनें इस तरह के शानदार हैवी एंब्रॉयडरी वाली और वर्क वाली प्लाजो सूट। ये सूट दिखने में काफी हैवी है, जो कि ईद के मौके के लिए खास है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट प्लाजो सूट

डिजटल प्रिंट में साड़ी और सूट आजकल काफी ट्रेंड में है अगर आप इफ्तार या रमजान में पहनने के लिए सिंपल सोबर सूट पीस तलाश रही हैं, तो ये रही आपके लिए क्लासी पीस।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लेयर्ड प्लाजो सूट

फ्लेयर्ड प्लाजो सूट की ये डिजाइन चैक प्रिंट और फ्रंट ओपन पैटर्न में है, जो कि दिखने में काफी हैवी और एलिगेंट लग रही है। इसे पहनने के बाद आपके लुक को अलग सादगी मिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट प्लाजो सूट

ईद-इफ्तार के लिए चाह रही हैं कंफर्टेबल और स्टाइलिश सूट तो इस तरह के खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाली प्लाजो सूट आपको न सिर्फ स्टाइलिश दिखाएगा बल्की पहनने के बाद आपको कंफर्ट भी मिलेगा।

Image credits: Pinterest

तोलाभर से कम नहीं लगेगी 5gm Gold Chain ! पहनें फ्लोरल लॉकेट की डिजाइन

चेहरे और किरदार का बढ़ाएं मान, साड़ी-सूट संग पहनें Punjabi Jhumka Bali

महंगे सोने का क्या रोना? बिटिया को ईदी में दें 6 Silver Stone payal

Braid flower Hairstyle: 5 तरीकों से ब्रेड में सजाएं फूल, दिखेंगी सुपर Cool