Hindi

लंबे कद की होगी जमकर तारीफ, पहनें Neha Dhupia से 6 Blouse

Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

नेहा धूपिया ने ऑर्गेंजा पिंक साड़ी के साथ स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज वियर किया है जो खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

हैवी सीक्वेन एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ नेहा धूपिया ने डीप वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। स्लिम और टॉल गर्ल्स ऐसे ब्लाउज पहन कयामत ढा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पहनें डीप यू नेकलाइन ब्लाउज

साड़ी प्लेन हो या फिर हैवी बॉर्डर वाली, आप नेहा धूपिया की तरह डीप यू नेकलाइन ब्लाउज पहन चमक सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस 3/4 स्लीव ब्लाउज

अपने वॉर्डरोब में सीक्वेंस 3/4 स्लीव ब्लाउज जरूर रखें। इसे आप मैचिंग सीक्वेंस साड़ी या प्लेन साड़ी के साथ ही पहन खूबसूरत दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

बोटनेक सिल्क ब्लाउज

साड़ी या लहंगे के साथ बोटनेक वाले सिल्क ब्लाउज ट्राई करके देखें। आजकल फैशन में ऐसे ब्लाउज खूब डिमांड में हैं। आप हजार रु के अंदर जरी ब्लाउज खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक फुल स्लीव ब्लाउज

लंबे हाथों की हाइट को कम दिखाने के लिए फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज ट्राई करके देखें। अपनी पसंद के हिसाब डीप नेकलाइन चुनें। 

Image credits: instagram

जयपुरी चुनरी साड़ी की पहनें नई डिजाइन, सालों बाद भी लगेंगी नई दुल्हन

ना हाथ जलेंगे ना काले पड़ेंगे! गर्मी फ्रेंडली 7 Full Sleeve Kurti

रंग पंचमी को ना बनाएं बेरंग, 300 में लें 8 कूल+कंफर्टेबल कुर्ती

सलवार-सूट हुआ पुराना, ट्रेंड में है Palazzo Suit पहनें और दिखाएं ग्रेस