नेहा धूपिया ने ऑर्गेंजा पिंक साड़ी के साथ स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज वियर किया है जो खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
हैवी सीक्वेन एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ नेहा धूपिया ने डीप वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। स्लिम और टॉल गर्ल्स ऐसे ब्लाउज पहन कयामत ढा सकती हैं।
साड़ी प्लेन हो या फिर हैवी बॉर्डर वाली, आप नेहा धूपिया की तरह डीप यू नेकलाइन ब्लाउज पहन चमक सकती हैं।
अपने वॉर्डरोब में सीक्वेंस 3/4 स्लीव ब्लाउज जरूर रखें। इसे आप मैचिंग सीक्वेंस साड़ी या प्लेन साड़ी के साथ ही पहन खूबसूरत दिखेंगी।
साड़ी या लहंगे के साथ बोटनेक वाले सिल्क ब्लाउज ट्राई करके देखें। आजकल फैशन में ऐसे ब्लाउज खूब डिमांड में हैं। आप हजार रु के अंदर जरी ब्लाउज खरीद सकती हैं।
लंबे हाथों की हाइट को कम दिखाने के लिए फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज ट्राई करके देखें। अपनी पसंद के हिसाब डीप नेकलाइन चुनें।