Hindi

ट्रेंड में हैं चूड़ियों और बैंगल्स के ये डिजाइन, हाथों की बढ़ेगी शोभा

Hindi

झुमके के साथ मल्टीकलर चूड़ियां

मल्टीकलर चूड़ियां आपके कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए। आप इन्हें किसी भी रंग के आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं। ये आपके सभी खास मौकों के लिए परफ़ेक्ट रहेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कांच की चूड़ियां

कांच की चूड़ियां हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।ये ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ क्लासी वाइब भी देती हैं।आप अपने कलेक्शन में कुछ ऐसी ऑफ व्हाइट और मल्टीकलर कांच की चूड़ियां शामिल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोल्डन चूड़ियों का सेट

पारंपरिक पहनावे के साथ पहनने के लिए आपके पास ऐसी हैवी गोल्डन चूड़ियों का सेट ज़रूर होना चाहिए। ये किसी भी खास मौके के लिए परफ़ेक्ट रहेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

अपने कलेक्शन में शामिल करें चांदी की चूड़ियां

आपके चूड़ियों के कलेक्शन में चांदी की चूड़ियों का सेट जरूर होना चाहिए। ये ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ आपके आउटफिट को एक बहुत ही आकर्षक टच देंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मोती की चूड़ियां

मोती की चूड़ियां आजकल बहुत चलन में हैं। ये बहुत ही आकर्षक लगती हैं और आप इन्हें किसी भी रंग की चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं। ये चूड़ियां हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रंगीन चूड़ियां

 चूड़ियों को अपने आउटफिट के साथ पहनें और इस तरह की गोल्डन चूड़ियों से खूबसूरत डिजाइन बनाएं। ये बहुत खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest

Bra झंझट छोड़ें! कम खर्चे में बनवाएं हंसिका से Padded Blouse

आंखों में नहीं होंठों में टिकेगी नजर, चुनें Tejasswi Prakash से 6 लिपिस्टिक शेड

बेटी के लिए 'श्री' से प्यारे नाम! अर्थ जानकर हो जाएंगे खुश?

लंबे कद की होगी जमकर तारीफ, पहनें Neha Dhupia से 6 Blouse