Hindi

बुढ़ापा+मोटापा छुपाएं! गीता मां से पहनें 8 Co-ord Sets

Hindi

मल्टी कलर आर्ट वर्क को-ऑर्ड सेट

आप अगर 50s में भी सुंदर दिखना चाहती हैं तो गीता कपूर की तरह ऐसा मल्टी कलर आर्ट वर्क को-ऑर्ड सेट चुन सकती हैं। इस तरह के को ऑर्ड सेट को आप 1500 से 2,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न को-ऑर्ड सेट

आप सिंपल डिजाइन वाले को ऑर्ड सेट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सेट में स्लीव्स पर फॉलिंग पैटर्न डिजाइन है। जब आप इसे ऑफिस लुक के लिए ट्राई करेंगी तो लुक सबसे अलग नजर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड अनईवन धोती को-ऑर्ड सेट

आपको प्लेन और प्रिंटेड डिजाइन का कॉम्बो चाहिए तो ऐसा प्रिंटेड अनईवन धोती को-ऑर्ड सेट चुनें। इससे आपका पूरा सेट अच्छा नजर आएगा। इस तरह के सेट को आप कभी भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग कफ्तान कुर्ती-पैंट सेट

आप प्लेन ट्राउजर के साथ इस तरह का लॉन्ग कफ्तान कुर्ती-पैंट सेट पहन सकती हैं। ऐसे सेट हर किसी पर कमाल लगेंगे और हर उम्र पर अच्छे लगेंगे। इनको आप 1000 की रेंज में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लूज पैटर्न कफ्तान प्लाजो सेट

अगर आपको कुछ स्टाइलिश लुक क्रिएट करना है, तो ऐसे डबल शेड साटन वाले लूज पैटर्न कफ्तान प्लाजो सेट चुन सकती हैं। वीनेक डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट हमेशा आपके फिगर को स्टनिंग दिखाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल प्रिंट ट्रेंडी को-ऑर्ड सेट

इस तरह के एनिमल प्रिंट ट्रेंडी को-ऑर्ड सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें लुक भी सबसे अलग दिखाई देता है। गीता कपूर की तरह इसे एक्सेसरीज ऐड करके लुक को स्टनिंग बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

मैचिंग प्रिंटेड को-आर्डो सेट

अच्छी हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ आप ऐसा फैंसी मैचिंग प्रिंटेड को-आर्डो सेट पहन सकती हैं। इससे आप और भी ज्यादा सुंदर नजर आएंगी और लूज पैटर्न आपके मोटापे को भी छुपाएगा।

Image credits: instagram

ट्रेंड में हैं चूड़ियों और बैंगल्स के ये डिजाइन, हाथों की बढ़ेगी शोभा

Bra झंझट छोड़ें! कम खर्चे में बनवाएं हंसिका से Padded Blouse

आंखों में नहीं होंठों में टिकेगी नजर, चुनें Tejasswi Prakash से 6 लिपिस्टिक शेड

बेटी के लिए 'श्री' से प्यारे नाम! अर्थ जानकर हो जाएंगे खुश?