सास के आगे-पीछे डोलेगी बहुरानी, चढ़ावे में चढ़ाएं 8 जामदानी साड़ी
Hindi

सास के आगे-पीछे डोलेगी बहुरानी, चढ़ावे में चढ़ाएं 8 जामदानी साड़ी

जामदानी साड़ी की खासियत
Hindi

जामदानी साड़ी की खासियत

जामदानी साड़ी बंगाल और बांग्लादेश की ट्रेडिशनल साड़ियों में से एक है। जिसमें बारीक बुनाई और फ्लोरल डिजाइन होता है। रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए जामदानी साड़ी एक परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: Pinterest
लेटेस्ट जामदानी साड़ी डिजाइन
Hindi

लेटेस्ट जामदानी साड़ी डिजाइन

जामदानी साड़ी में रॉयल ब्लू कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसका फैब्रिक थोड़ा ट्रांसपेरेंट होता है और इसके ऊपर खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन का वर्क हाथ से ही किया जाता है। 

Image credits: Pinterest
प्याजी कलर जामदानी साड़ी
Hindi

प्याजी कलर जामदानी साड़ी

प्याजी कलर की जामदानी साड़ी भी बहू को आप चढ़ावे में चढ़ा सकती हैं। जिसके ऊपर ब्लू और येलो कलर का फूल और पत्तियों का हैंड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क जामदानी साड़ी

हैवी लुक के लिए सिल्क जामदानी साड़ी बेस्ट है। यह फेस्टिवल और पार्टी में पहनी जा सकती है। इसके ऊपर बारीक जरी का काम किया गया है। इस साड़ी को बनाने में 3-12 महीने का समय लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नवाबों की पहली पसंद थी जामदानी साड़ी

जामदानी बुनाई मुगलकाल में शुरू हुई थी। यह बंगाल के नवाबों और शाही परिवारों की पहली पसंद हुआ करती थी। ऐसे में बहू को नवाबी लुक देने के लिए इस तरह की बैंगनी कलर की जामदानी साड़ी दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेज जामदानी साड़ी

अगर आपकी बहुरानी वर्किंग है और ऑफिस में साड़ी पहनती हैं, तो आप सटल बेज कलर में लाल और पीली फ्लोरल जामदानी डिजाइन वाली साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो-रेड ट्रेडिशनल जामदानी साड़ी

पूजा पाठ या नई नवेली दुल्हन पर ट्रेडिशनल येलो कलर की जामदानी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके ऊपर रेड कलर का बूटा वर्क दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest

गर्मी से मिलेगी 100% राहत, समर के लिए बेस्ट है Alia bhatt सी 7 व्हाइट साड़ी

बुढ़ापा+मोटापा छुपाएं! गीता मां से पहनें 8 Co-ord Sets

ट्रेंड में हैं चूड़ियों और बैंगल्स के ये डिजाइन, हाथों की बढ़ेगी शोभा

Bra झंझट छोड़ें! कम खर्चे में बनवाएं हंसिका से Padded Blouse