नग और मोती से सजी ये कांच की चूड़ियां ईद में किसी को देने लेने से लेकर शरारा, गरारा और अनारकली के साथ मैच करने के लिए परफेक्ट रहेगी। ये न ज्यादा हैवी है और न ज्यादा सिंपल।
कांच की चूड़ियां कई सारे डिजाइन में मिलती है, जो कि ईद के मौके में खास रूप से पहनी जाती है। आप भी अपनों को ईद में कुछ देना चाहती हैं, तो इस तरह कांच की रेसमी चूड़ियां दे सकती हैं।
कटवर्क ग्लास बैंगल में पहले लाल और हरे रंग की चूड़ियां मिलती थी लेकिन अब इसमें कई डिजाइन और कलर मिल जाते हैं, जो आपके आउटफिट के साथ खूब जचेगी।
कांच की चूड़ियों में कई डिजाइन मिलेंगे, लेकिन ये वेलवेट पैटर्न में ग्लास बैंगल आपके हाथों में खूब जचेगी, साथ ही पहनने के बाद आपके आउटफिट के साथ खूब जचेगा।
मल्टीकलर कटवर्क ग्लास बैंगल नॉर्मल चूड़ियों से अलग और सुंदर है। ये कांच की चूड़ियों से मोटी और कंगनों से थोड़ी पतली होती है, जो आपको कई डिजाइन में मिल जाएगी।
वैसे तो कांच की चूड़ियां प्लेन, रेसिमी समेत कई पैटर्न में आती है, लेकिन ये गोल्डन स्टोन वाली चूड़ियां बहुत कम मिलती है, जो कि खास तौर पर राजस्थान में पहनी जाती है।