बाजी और खाला के हाथ सजेंगे Glass Bangle से, साड़ी-सूट संग होंगे मैच
Hindi

बाजी और खाला के हाथ सजेंगे Glass Bangle से, साड़ी-सूट संग होंगे मैच

स्टोन वर्क ग्लास बैंगल
Hindi

स्टोन वर्क ग्लास बैंगल

नग और मोती से सजी ये कांच की चूड़ियां ईद में किसी को देने लेने से लेकर शरारा, गरारा और अनारकली के साथ मैच करने के लिए परफेक्ट रहेगी। ये न ज्यादा हैवी है और न ज्यादा सिंपल।

Image credits: Pinterest
रेसमी ग्लास बैंगल
Hindi

रेसमी ग्लास बैंगल

कांच की चूड़ियां कई सारे डिजाइन में मिलती है, जो कि ईद के मौके में खास रूप से पहनी जाती है। आप भी अपनों को ईद में कुछ देना चाहती हैं, तो इस तरह कांच की रेसमी चूड़ियां दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
कटवर्क ग्लास बैंगल
Hindi

कटवर्क ग्लास बैंगल

कटवर्क ग्लास बैंगल में पहले लाल और हरे रंग की चूड़ियां मिलती थी लेकिन अब इसमें कई डिजाइन और कलर मिल जाते हैं, जो आपके आउटफिट के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट ग्लास बैंगल

कांच की चूड़ियों में कई डिजाइन मिलेंगे, लेकिन ये वेलवेट पैटर्न में ग्लास बैंगल आपके हाथों में खूब जचेगी, साथ ही पहनने के बाद आपके आउटफिट के साथ खूब जचेगा।
 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर कटवर्क ग्लास बैंगल

मल्टीकलर कटवर्क ग्लास बैंगल नॉर्मल चूड़ियों से अलग और सुंदर है। ये कांच की चूड़ियों से मोटी और कंगनों से थोड़ी पतली होती है, जो आपको कई डिजाइन में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन स्टोन ग्लास बैंगल

वैसे तो कांच की चूड़ियां प्लेन, रेसिमी समेत कई पैटर्न में आती है, लेकिन ये गोल्डन स्टोन वाली चूड़ियां बहुत कम मिलती है, जो कि खास तौर पर राजस्थान में पहनी जाती है।

Image credits: Pinterest

Eid पर नजर उतारेंगी अम्मी, पहनें Saba Qamar से पाकिस्तान लहंगा+गरारा

7 New Look से गर्मी में बालकनी लगेंगी तरोताजा, पड़ोसी पूछेंगे इसका राज

रूठे पिया हुस्न देख जाएंगे पिघल! साड़ी संग चुनें 6 रेड ब्रालेट ब्लाउज

बेगम का मुखड़ा देख खिल उठेगा शौहर का मन, पहनें 8 Black Stone Nose Ring