ब्रॉड शोल्डर पर बनवाएं Tamannaah Bhatia के 8 डीप स्क्वेयर नेक ब्लाउज
Other Lifestyle Mar 18 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
चौड़े कंधों के लिए ब्लाउज डिजाइन
कई लेडीज के कंधे चौड़े नजर आते हैं। ऐसे में आप तमन्ना भाटिया की तरह ग्लैमरस ब्लाउज बनवा सकती हैं। जैसा उन्होंने डीप स्क्वेयर नेक की होल ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैपी स्क्वेयर नेकलाइन ब्लाउज
3Dफ्लोरल डिजाइन का ब्लैक बेस में पर्ल वर्क किया हुआ डीप स्क्वेयर नेक ब्लाउज भी आप पहन सकती हैं। जिसमें पतली सी स्ट्रैप्स दी हुई है। यह ब्लाउज लहंगे या साड़ी पर बेहद स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
स्क्वेयर नेकलाइन हॉल्टर ब्लाउज+लॉन्ग स्लीव्स
मॉडर्न और ग्लैमरस लुक के लिए आप तमन्ना भाटिया की तरह एंब्रॉयडरी किया हुआ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें और इसके साथ लॉन्ग फुल स्लीव्स जैकेट स्टाइल एक्स्ट्रा स्लीव्स अटैच करवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्यूब स्टाइल स्क्वेयर नेक ब्लाउज
साड़ी पर सेक्सी लुक के लिए तमन्ना की तरह कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं। जो ट्यूब स्टाइल में बनाया गया है और ब्रेस्ट एरिया पर फ्लोरल हैंड वर्क डिजाइन किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव स्क्वेयर नेकलाइन ब्लाउज
टिशू की साड़ी पर आप बनारसी फैब्रिक में इस तरीके का डीप स्क्वेयर नेक ब्लाउज बनवाएं। जिसमें ब्रेस्ट एरिया पर डबल लेयरिंग की गई है और पफ स्लीव्स डिजाइन दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
लूज पैटर्न स्क्वेयर नेकलाइन ब्लाउज
साड़ी या लहंगे पर आप ब्लैक सीक्वेंस फैब्रिक में इस तरीके का फ्रंट लूज पैटर्न का स्क्वेयर नेकलाइन ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। जिसमें मोतियों की ही स्ट्रिंग शोल्डर पर दी हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
बैकलेस स्क्वेयर नेकलाइन ब्लाउज
ब्लैक कलर की साड़ी पर सेसी लुक अपनाने के लिए आप शिमर फैब्रिक में ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे बैक में 3 स्ट्रैप्स लगाकर स्क्वेयर डिजाइन दें।