कई लेडीज के कंधे चौड़े नजर आते हैं। ऐसे में आप तमन्ना भाटिया की तरह ग्लैमरस ब्लाउज बनवा सकती हैं। जैसा उन्होंने डीप स्क्वेयर नेक की होल ब्लाउज पहना है।
3Dफ्लोरल डिजाइन का ब्लैक बेस में पर्ल वर्क किया हुआ डीप स्क्वेयर नेक ब्लाउज भी आप पहन सकती हैं। जिसमें पतली सी स्ट्रैप्स दी हुई है। यह ब्लाउज लहंगे या साड़ी पर बेहद स्टाइलिश लगेगा।
मॉडर्न और ग्लैमरस लुक के लिए आप तमन्ना भाटिया की तरह एंब्रॉयडरी किया हुआ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें और इसके साथ लॉन्ग फुल स्लीव्स जैकेट स्टाइल एक्स्ट्रा स्लीव्स अटैच करवाएं।
साड़ी पर सेक्सी लुक के लिए तमन्ना की तरह कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं। जो ट्यूब स्टाइल में बनाया गया है और ब्रेस्ट एरिया पर फ्लोरल हैंड वर्क डिजाइन किया गया है।
टिशू की साड़ी पर आप बनारसी फैब्रिक में इस तरीके का डीप स्क्वेयर नेक ब्लाउज बनवाएं। जिसमें ब्रेस्ट एरिया पर डबल लेयरिंग की गई है और पफ स्लीव्स डिजाइन दिया है।
साड़ी या लहंगे पर आप ब्लैक सीक्वेंस फैब्रिक में इस तरीके का फ्रंट लूज पैटर्न का स्क्वेयर नेकलाइन ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। जिसमें मोतियों की ही स्ट्रिंग शोल्डर पर दी हुई है।
ब्लैक कलर की साड़ी पर सेसी लुक अपनाने के लिए आप शिमर फैब्रिक में ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे बैक में 3 स्ट्रैप्स लगाकर स्क्वेयर डिजाइन दें।