अनारकली में आपको काफी सारे सूट रेडीमेड आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। फैंसी लुक के लिए हंसिका के जैसा हैंडक्राफ्ट कलीदार अनारकली चुनें। ये पहनने पर बहुत ही रॉयल ग्रेस देगा।
हंसिका मोटवानी का ये बनारसी पैटर्न सिंपल लुक वाला फ्लेयर्ड शरारा भी बेस्ट है। ऐसा सूट आपको सस्ते दाम में नहीं मिले तो आप पुरानी बनारसी साड़ी से इसे बनवा भी सकती हैं।
2,000 रुपये तक में आपको ऐसे कंट्रास्ट दुपट्टा सिल्क सलवार सूट की कई डिजाइंस मिल जाएंगी। इसमें 3डी कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें को मोनोक्रॉम लुक भी रख सकती हैं।
अगर आपको हैवी सूट पहनना पसंद है, तो ईद पर ऐसा पीस चुनें। डुअल कलर वाला हंसिका का ये सूट डिजाइन बहुत ग्लैम लुक देगा।हैवी वर्क की वजह से ये आप इसमें स्टनिंग और पार्टी वियर लगेंगा।
अगर आप सिंपल के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो ईद पर इस तरह का प्लेन अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। यह लूज फिटिंग के साथ काफी कूल लगते हैं।
बेसिक वाइट सूट आपको 500 रुपए की रेंज से मिलने शुरू हो जाएंगे। आप चॉइस और बजट के मुताबिक हंसिका के जैसा थ्रेड वर्क वाइट सूट भी ईद के लिए ऑप्शन में रख सकती हैं।
आप चाहें तो मिरर वर्क में या स्टोन वर्क स्टाइल में A-लाइन स्ट्रैट फिट सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में ऐसे सूट 3000 रुपये में मिल जाएंगे। इसे ईद पार्टी में आप पहन सकती हैं।
शॉर्ट कुर्ती स्टाइल शरारा को एक बार फिर से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह के चिकनकारी सूट आपको मार्केट में 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।