बारीक मोतियों वाली New Style चप्पल, Designs ऐसी मांगकर पहनेगी पड़ोसन
Other Lifestyle Mar 18 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
1. डिजाइनर चप्पल
इन दिनों बारीक मोतियों के वर्क वाली चप्पलों की सबसे ज्यादा डिमांड है। इस चप्पल में हल्के मजेंटा, पीला, लाल और फिरोजी रंग के मोतियों से काम किया हुआ।
Image credits: pinterest
Hindi
2. डबल कलर चप्पल
डबल कलर के बारीक मोतियों वाली चप्पल भी काफी ट्रेंड में हैं। इस चप्पल में लाल-पीले रंग के मोतियों से काम किया हुआ है। साथ ही थोड़े से हरे रंग के मोती भी लगाएं हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
3. स्क्वेयर डिजाइन चप्पल
स्क्वेयर डिजाइन मोतियों वाली चप्पल लेडीज सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इस चप्पल में लाइट रंग के पिंक, येलो और व्हाइट मोतियों से स्क्वेयर डिजाइन बनी हैं, जो दिखने में काफी सुंदर है।
Image credits: pinterest
Hindi
4. कलरफुल मोतियों वाली चप्पल
कलरफुल बारीक मोतियों से सजी चप्पलें भी पैरों की रौनक बढ़ा देती हैं। इस चप्पल में कई शानदार रंगों के मोती लगे हैं। इन्हें फेस्टिव सीजन में पहना जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
5. ओशन डिजाइन चप्पल
ओशन डिजाइन चप्पल यंग गर्ल्स पहनना पसंद कर रही हैं। इस चप्पल में बारीक मोतियों से ओशन डिजाइन बनी है यानी समुंदर-बीच, जिससे इस चप्पल का लुक एकदम डिफरेंट दिख रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
6. सितारों जड़ी चप्पल
सितारों और मोतियों से जड़ी इस तरह की चप्पलों की त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा डिमांड है। इस चप्पल में गोल्डन बारीक सितारों के साथ मोती लगे हैं, जिससे इस चप्पल की चमक और बढ़ गई है।
Image credits: pinterest
Hindi
7. मिरर+मोती वर्क चप्पल
मिरर-मोती वर्क वाली चप्पल भी खूब ट्रेंड में हैं। इस चप्पल में कलरफुल रेशमी धागों के साथ बारीक मोतियों से काम किया हुआ। इस तरह चप्पल वेडिंग या फिर इन हाउस फंक्शन में पहन सकते हैं।