मल्टीकलर प्रिंट टॉप इन दिनों काफी फैशन में हैं। क्रेप फैब्रिक वाले इस तरह के टॉप को जीन्स या ट्राउजर के साथ कैरी किया जा सकता है। गर्मी में ऐसे टॉप काफी डिमांड में हैं।
कलरफुल फ्लावर प्रिंट टॉप का इन दिनों सबसे ज्यादा चलन है। ऐसे टॉप को लेडीज ऑफिस या फिर आउटिंग पर कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस टॉप में कई रंगों से फूल बने हैं।
बिग फ्लावर प्रिंट टॉप भी लेडीज पहनना पसंद कर रही हैं। इस टॉप में ऑरेंज और ब्लू कलर से बड़े-बड़े फूल बने हैं, जिससे ये और ग्रेसफुल दिख रहा है।
कईयों को बारीक प्रिंट पसंद आती है। ऐसे में बारीक कलरफुल प्रिंट वाले टॉप भी मार्केट में अवेलेबल हैं। इस टॉप में पिंक-फिरोजी कलर से छोटे-छोटे फूल बने हैं।
छोटी प्रिंट वाले टॉप भी खूब डिमांड में हैं। हरे बेस वाले इस टॉप पर रेड और डार्क ग्रीन कलर के छोटे-छोटे रोज फ्लावर की डिजाइन बनी है, जिससे ये टॉप काफी सोबर दिख रहा है।
स्टाइलिश प्रिंट टॉप यंग लेडीज पसंद कर रही हैं। इसे जीन्स पर कैरी पर आप अपने लुक को और ज्यादा अपग्रेड कर सकती हैं। इसे ऑफिस में स्टाइल किया जा सकता है।
लीफ प्रिंट टॉप भी लेडीज की पसंद में शामिल हैं। इस टॉप में पीला, काला, लाल रंग से लीफ बनी है। जीन्स पर ये टॉप शानदार लुक देते हैं। इन्हें आउटिंग या फिर पिकनिक पर पहना जा सकता है।