मोहल्ले की लगेंगी हसीना, नई भाभी जीन्स के साथ पहनें 7 Colourful Top
Hindi

मोहल्ले की लगेंगी हसीना, नई भाभी जीन्स के साथ पहनें 7 Colourful Top

1. मल्टीकलर टॉप
Hindi

1. मल्टीकलर टॉप

मल्टीकलर प्रिंट टॉप इन दिनों काफी फैशन में हैं। क्रेप फैब्रिक वाले इस तरह के टॉप को जीन्स या ट्राउजर के साथ कैरी किया जा सकता है। गर्मी में ऐसे टॉप काफी डिमांड में हैं।

Image credits: pinterest
2. कलरफुल फ्लावर प्रिंट टॉप
Hindi

2. कलरफुल फ्लावर प्रिंट टॉप

कलरफुल फ्लावर प्रिंट टॉप का इन दिनों सबसे ज्यादा चलन है। ऐसे टॉप को लेडीज ऑफिस या फिर आउटिंग पर कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस टॉप में कई रंगों से फूल बने हैं।

Image credits: pinterest
3. बिग फ्लावर प्रिंट टॉप
Hindi

3. बिग फ्लावर प्रिंट टॉप

बिग फ्लावर प्रिंट टॉप भी लेडीज पहनना पसंद कर रही हैं। इस टॉप में ऑरेंज और ब्लू कलर से बड़े-बड़े फूल बने हैं, जिससे ये और ग्रेसफुल दिख रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. बारीक कलरफुल प्रिंट टॉप

कईयों को बारीक प्रिंट पसंद आती है। ऐसे में बारीक कलरफुल प्रिंट वाले टॉप भी मार्केट में अवेलेबल हैं। इस टॉप में पिंक-फिरोजी कलर से छोटे-छोटे फूल बने हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. छोटी प्रिंट वाला टॉप

छोटी प्रिंट वाले टॉप भी खूब डिमांड में हैं। हरे बेस वाले इस टॉप पर रेड और डार्क ग्रीन कलर के छोटे-छोटे रोज फ्लावर की डिजाइन बनी है, जिससे ये टॉप काफी सोबर दिख रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. स्टाइलिश प्रिंट टॉप

स्टाइलिश प्रिंट टॉप यंग लेडीज पसंद कर रही हैं। इसे जीन्स पर कैरी पर आप अपने लुक को और ज्यादा अपग्रेड कर सकती हैं। इसे ऑफिस में स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. लीफ प्रिंट टॉप

लीफ प्रिंट टॉप भी लेडीज की पसंद में शामिल हैं। इस टॉप में पीला, काला, लाल रंग से लीफ बनी है। जीन्स पर ये टॉप शानदार लुक देते हैं। इन्हें आउटिंग या फिर पिकनिक पर पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest

Minimal+एडजस्टेबल 7 बिछिया, ऑफिस में चमकेंगा सुहाग

बारीक मोतियों वाली New Style चप्पल, Designs ऐसी मांगकर पहनेगी पड़ोसन

Eid 2025 पर शरारा गरारा नहीं पहनें Pakistani Suit, दिखेंगी हसीन

ब्रॉड शोल्डर पर बनवाएं Tamannaah Bhatia के 8 डीप स्क्वेयर नेक ब्लाउज, 80CM में होगा तैयार