Royal Look पाना चाहती हैं तो पहनें कंगना रनौत सी साड़ी, देखें फोटो
Hindi

Royal Look पाना चाहती हैं तो पहनें कंगना रनौत सी साड़ी, देखें फोटो

बनारसी सिल्क साड़ी
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

कंगना रनौत हमेशा फैशनेबल और स्टालिश आउटफिट में नजर आती है। उनका साड़ी लुक रॉयल टच देता है। आप इसे शादी पार्टी में कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
गोल्डन साड़ी
Hindi

गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी में कंगना रनौत क्वीन लग रह रही है। इसके साथ उन्होंने नेट फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है जो बेहद क्लासिक नजर आ रहा। इसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस वियर किया है।

Image credits: pinterest
प्योर जॉर्जेट साड़ी
Hindi

प्योर जॉर्जेट साड़ी

एक्ट्रेस कंगना रौनत ने प्योर जॉर्जेट साड़ी के साथ फ्रिल ब्लाउज पहना है। इसे साथ उन्होंने पर्ल नेकलेस वियर किया है। इस लुक में वो महारानी नजर आ रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन बनारसी साड़ी

गोल्डन बनारसी साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत और रॉयल नजर आ रही हैं। इस इसके साथ मैचिंग ब्लाउज और नेकलेस पहना है। जिसमें वो गोल्डन रानी लग रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेंडी साड़ी

कंगना रनौत ट्रेंडी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने मोती वाला चोकर पहना है, जिसमें वो बेहद क्लासिक लग रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

साउथ इंडियन साड़ी

बॉर्डर वाली साउथ इंडियन साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस साड़ी के साथ उन्होंने झुमका वियर किया है। साथ में बालों में बन बनाया है।  

Image credits: pinterest

नानी करेंगी खूब तारीफ! नातिन बनवाएं मां की बनारसी साड़ी से 6 सोबर स्कर्ट

मोहल्ले की लगेंगी हसीना, नई भाभी जीन्स के साथ पहनें 7 Colourful Top

Minimal+एडजस्टेबल 7 बिछिया, ऑफिस में चमकेंगा सुहाग

बारीक मोतियों वाली New Style चप्पल, Designs ऐसी मांगकर पहनेगी पड़ोसन