Royal Look पाना चाहती हैं तो पहनें कंगना रनौत सी साड़ी, देखें फोटो
Other Lifestyle Mar 18 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
कंगना रनौत हमेशा फैशनेबल और स्टालिश आउटफिट में नजर आती है। उनका साड़ी लुक रॉयल टच देता है। आप इसे शादी पार्टी में कैरी कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन साड़ी
गोल्डन साड़ी में कंगना रनौत क्वीन लग रह रही है। इसके साथ उन्होंने नेट फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है जो बेहद क्लासिक नजर आ रहा। इसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस वियर किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
प्योर जॉर्जेट साड़ी
एक्ट्रेस कंगना रौनत ने प्योर जॉर्जेट साड़ी के साथ फ्रिल ब्लाउज पहना है। इसे साथ उन्होंने पर्ल नेकलेस वियर किया है। इस लुक में वो महारानी नजर आ रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन बनारसी साड़ी
गोल्डन बनारसी साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत और रॉयल नजर आ रही हैं। इस इसके साथ मैचिंग ब्लाउज और नेकलेस पहना है। जिसमें वो गोल्डन रानी लग रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेंडी साड़ी
कंगना रनौत ट्रेंडी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने मोती वाला चोकर पहना है, जिसमें वो बेहद क्लासिक लग रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
साउथ इंडियन साड़ी
बॉर्डर वाली साउथ इंडियन साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस साड़ी के साथ उन्होंने झुमका वियर किया है। साथ में बालों में बन बनाया है।