2 इंची कद दिखेगा ऊंचा! Try करें ऑफिस में 7 V-neck Kurti
Other Lifestyle Mar 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
वी-नेक कुर्ती के 7 डिजाइन
ऑफिस के लिए वी-नेक कुर्ती के 7 स्टाइलिश डिजाइन! अंगरखा से लेकर एम्ब्रॉयडरी तक, हर लुक के लिए परफेक्ट। अभी ट्राई करें और दिखें सबसे अलग!
Image credits: pinterest
Hindi
अंगरखा वी-नेकलाइन कुर्ती डिजाइन
ट्रेडिशनल और स्टाइलिश ऑप्शन के लिए अंगरखा वी-नेकलाइन डिजाइन वाली कुर्ती बेस्ट है। आपकी कुर्ती को ये पैटर्न, एथनिक लुक देगा। इसे एथनिक ज्वेलरी और जूतियां संग पहनकर लुक को पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेंप्लम स्टाइल वीनेक कुर्ती
पेंप्लम कुर्ती स्टाइल वी-शेप नेकलाइन संग एक्स्ट्रा पैनल जोड़ती है। यह डिजाइन खासकर उन महिलाओं के लिए है, जिनके ब्रेस्ट थोड़ं हैवी होते हैं और वो उन्हें शेप में दिखाना चाहती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड फ्रॉक स्टाइल वीनेक कुर्ती
हैवी एंब्रॉयडरी को छोड़कर आप ऐसे साधारण प्रिंट्स के साथ भी फ्रॉक स्टाइल वीनेक कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक में एक यूनिक और कस्टमाइज एलीमेंट जोड़ती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कंट्रास्ट बॉर्डर वीनेक कुर्ती
सिंपल स्टाइल में आप ऐसी कंट्रास्ट बॉर्डर वीनेक कुर्ती चुन सकती हैं। कंट्रास्ट वी-नेकलाइन डिजाइन से कुर्ती के किनारों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसमें टाई-अप डिटेल्स भी ऐड कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
एम्ब्रॉयडरी वी-नेकलाइन डिजाइन
कुर्ती में थोड़ा और रॉयल व फेस्टिव टच जोड़ना चाहती हैं, तो एम्ब्रॉयडरी वी-नेकलाइन डिजाइन आपके लिए शानदार ऑप्शन हैं। इसमें वी-शेप नेक पर बारीक कढ़ाई की जाती है, जो रिच लुक देती है।
Image credits: social media
Hindi
सादा वीनेक प्रिंटेड कुर्ती डिजाइन
यह डिजाइन खासतौर पर ऑफिस फ्रेंडली है। ऐसी सादा वीनेक प्रिंटेड कुर्ती डिजाइन आपको एक अलग पहचान देती है, जिससे आपका लुक और भी खास हो जाता है।