अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता लेकिन साड़ी पसंदीदा है तो प्री-स्टिच साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पार्टी वियर के लिए अलमारी में सीक्वेन साड़ी जरूर खरीद कर रखें।
आप चाहे तो एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ भी प्री-स्टिच साड़ी पहन सकती हैं। यह सिंपल और सोबर लुक देती है।
अगर आप साड़ी में खास कलर चाहती हैं तो एक के बजाय दो रंगों का चुनाव करें। पीले और क्रीम रंग की प्री-स्टिच साड़ी आपको महारानी लुक देंगी।
गोल्ड क्रिंकल्ड प्री-स्टिच साड़ी कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकते हैं। साथ में ब्रेसलेट स्टाइल ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।
रफल प्लेन साड़ी कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ पहन कर देखें। 5 मिनट के अंदर आप ऐसी साड़ियां आसानी से पहन लेंगी।
नेट और जॉर्जेट साड़ी में मल्टीकलर इसे खास बना रहे हैं। आप मैचिंग बेल्ट साथ में पहनकर फैशन क्वीन कहलाएंगी।