Hindi

सिर्फ एक क्रीम करेगी Makeup पूरा, 100 रु के अंदर मिलेगा चमकता चेहरा

Hindi

कम बजट में चमकाएं फेस

कम बजट में चेहरा चमकाने के लिए आप बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसके पहले आपको प्रिपरेशन करनी पड़ेगी ताकि कम बजट में फेस में निखार आ जाए।

Image credits: pinterest
Hindi

फेस में करें फ्रूट मसाज

आप केले या पपीते के पल्प में शहद मिलाकर फेस मसाज कर सकते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और फेस में नैचुरल ग्लो आता है।

Image credits: pinterest
Hindi

चेहरे को करें मॉस्चराइज

आप फेस को नमी देने के लिए मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे लंबे समय तक नमी बनी रहेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

अगर बीबी क्रीम में SPF नहीं है तो आप मॉस्चराइजर के बाद सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। इससे यूवी रेज से प्रोटक्शन मिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें बीबी क्रीम का परफेक्ट शेड

आप फेस कलर के अनुसार बीबी क्रीम का शेड चुन सकती हैं। फिर ब्रश, फिंगर या फिर स्पॉन्ज की मदद से बीबी क्रीम लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

बीबी क्रीम की सेकेंड लेयर

आप बीबी क्रीम की सिर्फ एक नहीं बल्कि 2 लेयर का यूज भी कर सकते हैं। इससे फेस को एक्स्ट्रा कवरेज मिलती है। लिपिस्टिक और काजल लगाकर मेकअप को पूरा कर लें।

Image credits: pinterest

Ring Finger में वर्किंग गर्ल पहनें डायमंड, 14KT में Minimalist डिजाइन

Happy Rang Panchami 2025: मैसेज और शायरी से भरें खुशियों के रंग!

अपने लाडले के लिए चुनें बंगाली नाम, अर्थ जानकर दादी नानी होंगी खुश

2 इंच पतली कमर दिखाएंगी Pre-Stitched साड़ी! घंटों पहनने की झंझट खत्म