बेल्ट वाली कटवर्क और स्टोन सेटिंग के साथ ऐसी डिजाइन काफी फैंसी लगेगी। अनारकली सूट के साथ जब आप इसे फैमिली फंक्शन में पहनेंगी तो बहुत कमाल लगेंगी।
बोहो और ट्रेंडी लुक के लिए आप ऐसी डार्क फिनिश पायल चुनें। स्कर्ट या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आपकी ये ऑक्सिडाइज़्ड सिल्वर कड़ा पायल डिजाइन खूब सूट करेगी।
ट्रेडिशनल राजस्थानी और गुजराती लुक के लिए इस तरह की रंगीन मीनाकारी वर्क कड़ा पायल चुनें। आप इसे बनारसी, पटोला और कांजीवरम साड़ी के साथ पहनेंगी तो स्टनिंग लगेंगी।
बड़े या छोटे घुंघरू के साथ म्यूजिकल टच देते हुए आप इस तरह की बेल स्टाइल कड़ा पायल चुन सकती हैं। करवा चौथ, तीज, डेली वियर के लिए इस तरह की डिजाइन बेस्ट हैं।
फुली मॉडर्न पैटर्न चाहिए तो आप इस तरह की प्लेन कड़ा पायल डिजाइन चुनें। ये काफी कम कीमत आपको मिल जाएगी। साथ ही इसमें आप फैंसी लटकल लॉक भी लगवा सकती हैं।
सॉलिड कड़ा डिजाइन + छोटे-छोटे चेन लटकन के साथ ये भी बेस्ट ऑप्शन है। कैजुअल वियर और ऑफिस में इस तरह की इंडो-वेस्टर्न लुक पायल जरूर चुनें।