Hindi

एंकलेट का मॉडर्न ट्रेंड! पिया से कहकर बनवाएं Kada Payal Design

Hindi

बेल्ट डिजाइन कड़ा पायल

बेल्ट वाली कटवर्क और स्टोन सेटिंग के साथ ऐसी डिजाइन काफी फैंसी लगेगी। अनारकली सूट के साथ जब आप इसे फैमिली फंक्शन में पहनेंगी तो बहुत कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्सिडाइज़्ड सिल्वर कड़ा पायल

बोहो और ट्रेंडी लुक के लिए आप ऐसी डार्क फिनिश पायल चुनें। स्कर्ट या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आपकी ये ऑक्सिडाइज़्ड सिल्वर कड़ा पायल डिजाइन खूब सूट करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन और मीनाकारी कड़ा पायल

ट्रेडिशनल राजस्थानी और गुजराती लुक के लिए इस तरह की रंगीन मीनाकारी वर्क कड़ा पायल चुनें। आप इसे बनारसी, पटोला और कांजीवरम साड़ी के साथ पहनेंगी तो स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बेल स्टाइल कड़ा पायल

बड़े या छोटे घुंघरू के साथ म्यूजिकल टच देते हुए आप इस तरह की बेल स्टाइल कड़ा पायल चुन सकती हैं। करवा चौथ, तीज, डेली वियर के लिए इस तरह की डिजाइन बेस्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन कड़ा पायल डिजाइन

फुली मॉडर्न पैटर्न चाहिए तो आप इस तरह की प्लेन कड़ा पायल डिजाइन चुनें। ये काफी कम कीमत आपको मिल जाएगी। साथ ही इसमें आप फैंसी लटकल लॉक भी लगवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चेन स्टाइल कड़ा पायल

सॉलिड कड़ा डिजाइन + छोटे-छोटे चेन लटकन के साथ ये भी बेस्ट ऑप्शन है। कैजुअल वियर और ऑफिस में इस तरह की इंडो-वेस्टर्न लुक पायल जरूर चुनें। 

Image credits: social media

फूलों सा महकेगा गृहस्थ जीवन! गले में सजाएं 6 फ्लोरल पेंडेंट मंगलसूत्र

सिर्फ एक क्रीम करेगी Makeup पूरा, 100 रु के अंदर मिलेगा नूर सा चमकता चेहरा

Ring Finger में वर्किंग गर्ल पहनें डायमंड, 14KT में Minimalist डिजाइन

Happy Rang Panchami 2025: मैसेज और शायरी से भरें खुशियों के रंग!