जेठानी का ठाठ देख देवरानी करेगी गुणगान, Tanushree Dutta सी साड़ी पहनें
Hindi

जेठानी का ठाठ देख देवरानी करेगी गुणगान, Tanushree Dutta सी साड़ी पहनें

तनुश्री दत्ता का साड़ी कलेक्शन
Hindi

तनुश्री दत्ता का साड़ी कलेक्शन

आशिक दीवाना फिल्म से सभी को दीवाना बनाने वाली तनुश्री दत्ता का साड़ी कलेक्शन भी एक नंबर है। जिसे घर की जेठानी पहनकर एकदम ठाठदार लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
सैटिन फ्लोरल प्रिंट साड़ी
Hindi

सैटिन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

साड़ी में आप रेट्रो लुक चाहती हैं, तो तनुश्री दत्ता जैसी व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी चुनें। जिसमें रेड कलर के फ्लावर का प्रिंट्स दिए है। इसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
सिल्क बाग प्रिंट साड़ी
Hindi

सिल्क बाग प्रिंट साड़ी

अगर आप साड़ी में रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो आप ट्रेडिशनल बाग प्रिंट को सिल्क फैब्रिक में भी चुन सकती हैं। यह साड़ी वर्किंग वुमन को बहुत ही एलिगेंट लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्री ड्रेप इंडो वेस्टर्न साड़ी

तनुश्री दत्ता की तरह अपने देवर की शादी में मॉडर्न लुक के लिए इंडो वेस्टर्न प्री ड्रेप साड़ी पहनें। इसे वन शोल्डर डिजाइन में बनाया गया, जिसके साथ आपको ब्लाउज भी पहनाना पड़ेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन शिफॉन साड़ी

तनुश्री दत्ता जैसे अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप स्काई ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। इस झीनी साड़ी के साथ आप ब्लैक कलर का सीक्वेंस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

तनुश्री की ये साड़ी आपको कंफर्टेबल और खूबसूरत लुक देगी। उन्होंने ब्लू बेस में व्हाइट हैंड ब्लॉक प्रिंट की कॉटन साड़ी वियर की हैं। इसके साथ ब्लू कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

घर की बड़ी बहू ठाठदार और रईस लगेगी जब तनुश्री दत्ता की तरह रेड कलर की बनारसी साड़ी चुनेंगी। जिसके ऊपर गोल्डन जरी वर्क किया है। इसके साथ उन्होंने टसर हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram

ऑफिस में स्टाइल करें Organza Kaftan Set, सूट को कहें अलविदा!

एंकलेट का मॉडर्न ट्रेंड! पिया से कहकर बनवाएं Kada Payal Design

फूलों सा महकेगा गृहस्थ जीवन! गले में सजाएं 6 फ्लोरल पेंडेंट मंगलसूत्र

सिर्फ एक क्रीम करेगी Makeup पूरा, 100 रु के अंदर मिलेगा नूर सा चमकता चेहरा