नोज रिंग से हटकर कुछ नया ! शौहर से ईद पर मांगें Stud Gold Nose Pin
Hindi

नोज रिंग से हटकर कुछ नया ! शौहर से ईद पर मांगें Stud Gold Nose Pin

नोज रिंग नहीं पहनें स्टड गोल्ड पिन
Hindi

नोज रिंग नहीं पहनें स्टड गोल्ड पिन

ईद पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं तो ज्वेलरी भी स्पेशल होनी चाहिए। आज हम आपके लिए बेसिक से हटकर गोल्ड स्टड नोज पिन की डिजाइन लाए हैं, जो बहुत बोल्ड लुक देंगी।

Image credits: instagram
नग नोज पिन बढ़ाएगी खूबसूरती
Hindi

नग नोज पिन बढ़ाएगी खूबसूरती

नग वर्क नोज रिंग को और भी ज्यादा भड़कीला बनाता है। आप क्लासी और स्टाइलिश लुक के लिए इसे विकल्प बना सकती हैं। आजकल ज्यादातर नोज पिन एडजेस्टबल पैटर्न पर आती हैं जो इसे खास बनाएंगी।

Image credits: instagram
पर्ल-नग गोल्ड नोज पिन की डिजाइन
Hindi

पर्ल-नग गोल्ड नोज पिन की डिजाइन

चेहरा बड़ा है तो मोती-नग पर ऐसी राउंड शेप नोज पिन खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा। यहां पर इसे तार के साथ जोड़ा है लेकिन ये कील स्टाइल में भी मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

नोज पिन डिजाइन न्यू

ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं पसंद करती हैं तो ईद पर राउंड शेप पर ऐसी स्टोन वाली नोज पिन को ऑप्शन बनाएं। मिनिमल और एलीगेंट लुक के लिए ये बढ़िया विकल्प है। ये आपका लुक निखार देगी।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाली नोज रिंग की लेटेस्ट डिजाइन

मुगलकालीन ज्वेलरी पसंद करती हैं तो लटकन वाली नोज रिंग ईद पर जरूर चुनें। ये ट्रेडिशनल आउटफिट संग बहुत प्यारा लुक देती है। सुनार की दुकान पर 5 ग्राम में ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड नोज पिन

फ्लोरल गोल्ड नोज रिंग ईद में रॉयल लुक देगी। आजकल ऐसा वर्क महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है। आप भी फैशन अपडेट करते हुए इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीस्टोन स्टड नोज पिन

बजट की परवाह किये बिना खुद को मल्टीस्टोन स्टड नोज पिन से सजाएं। ये मैरिड वुमन्स पर ज्यादा प्यारी लगेगी। सुनार की दुकान पर रेंज के अकॉर्डिंग इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram

5 ग्राम में बेटी का फ्यूचर करें सिक्योर, बनवाएं 8 Minimalist चेन+पेंडेंट

रानी बिटिया लगेगी सोनपरी, लंबे-छोटे जैसे भी हो बाल बनाएं 8 Hairstyle

बिछिया में लगाएं New Trend का तड़का, पैरों की बढ़ जाएगी 100% खूबसूरती

जेठानी का ठाठ देख देवरानी करेगी गुणगान, Tanushree Dutta सी साड़ी से पाएं रॉयल लुक