ईद पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं तो ज्वेलरी भी स्पेशल होनी चाहिए। आज हम आपके लिए बेसिक से हटकर गोल्ड स्टड नोज पिन की डिजाइन लाए हैं, जो बहुत बोल्ड लुक देंगी।
नग वर्क नोज रिंग को और भी ज्यादा भड़कीला बनाता है। आप क्लासी और स्टाइलिश लुक के लिए इसे विकल्प बना सकती हैं। आजकल ज्यादातर नोज पिन एडजेस्टबल पैटर्न पर आती हैं जो इसे खास बनाएंगी।
चेहरा बड़ा है तो मोती-नग पर ऐसी राउंड शेप नोज पिन खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा। यहां पर इसे तार के साथ जोड़ा है लेकिन ये कील स्टाइल में भी मिल जाएगी।
ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं पसंद करती हैं तो ईद पर राउंड शेप पर ऐसी स्टोन वाली नोज पिन को ऑप्शन बनाएं। मिनिमल और एलीगेंट लुक के लिए ये बढ़िया विकल्प है। ये आपका लुक निखार देगी।
मुगलकालीन ज्वेलरी पसंद करती हैं तो लटकन वाली नोज रिंग ईद पर जरूर चुनें। ये ट्रेडिशनल आउटफिट संग बहुत प्यारा लुक देती है। सुनार की दुकान पर 5 ग्राम में ये मिल जाएगी।
फ्लोरल गोल्ड नोज रिंग ईद में रॉयल लुक देगी। आजकल ऐसा वर्क महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है। आप भी फैशन अपडेट करते हुए इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
बजट की परवाह किये बिना खुद को मल्टीस्टोन स्टड नोज पिन से सजाएं। ये मैरिड वुमन्स पर ज्यादा प्यारी लगेगी। सुनार की दुकान पर रेंज के अकॉर्डिंग इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।