Hindi

सास से ज्यादा सेठानी लगेंगी आप ! डेली यूज में पहनें 5grm Gold Earrings

Hindi

5 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स की डिजाइन

सोने के इयररिंग्स महिलाएं डेली यूज से लेकर पार्टी-फंक्शन में पहनती है। ये सुहाग का गहना है। आप भी कुछ हल्का लेकिन एलीगेंट ढूंढ रही हैं तो 5 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स के डिजाइन देखें।

Image credits: instagram
Hindi

स्मॉल गोल्ड इयररिंग्स

डेलीयूज के लिए इस तरह के पान शेप स्मॉल इयररिंग्स बढ़िया रहते हैं। इसे आइबॉल और लटकन पर तैयार किया गया है। आप चाहे तो शुद्ध सोने पर इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग सोने के इयररिंग्स

अगर लॉन्ग इयररिंग्स पसंद हैं तो बेल स्टाइल ऐसे गोल्ड इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। 5 ग्राम में ये बनकर तैयार हो जाएंगे। यहां पर लटकन थ्री लेयर में है चाहे तो वन लेयर पर इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

स्टड गोल्ड इयररिंग्स विद लटकन

मैरिड वुमन स्टड स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत एलीगेंट लगते हैं। साथ ही 3-4 ग्राम में बनकर भी तैयार हो जाएंगे। आप चाहे तो लटकन हटवा भी सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड शेप गोल्ड इयररिंग्स

नग वाले एंटीक सोने के बाले हैवी वर्क पर आते हैं। बजट की टेंशन नहीं हैं तो इस तरह की डिजाइन चुनें। ये हल्के होकर भी भारी लगेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड बाली की डिजाइन

3 ग्राम में इस तरह के फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स बनकर तैयार हो जाएंगे। जिसे आप डेली यूज या फिर ऑफिस के लिए विकल्प बनाएं। ये मिनिमल होकर भी प्यारा लुक दे रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड शेप गोल्ड बाली फॉर वुमन

अगर इयररिंग्स नहीं पहनना चाहती हैं तो राउंड शेप गोल्ड बाली चुनें। ये हर उम्र की महिलाओं पर प्यारा लगती है। आप 3-5 ग्राम में बढ़िया डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पहनें मधुबनी प्रिंट लहंगे, 1K में मिलेगा 1 लाख वाला लुक

नई बहू के पास 7 Trendy Purse, देखते ही सास+जेठानी के अंदर मचेगी खलबली

सिंपल नेलपॉलिश का गया जमाना, हाथों को सजाएं इन 6 टिप्स

नोज रिंग से हटकर कुछ नया ! शौहर से ईद पर मांगें Stud Gold Nose Pin