Hindi

ईद से पहले दिख जाएगा चांद, रमजान में पहनें 7 Green Lengha Choli

Hindi

1. हैवी बॉर्डर लंहगा

रमजान-ईद के लिए कई डिजाइनर लहंगा शॉप्स पर अवेलेबल हैं। इस डार्क ग्रीन कलर के लहंगा में हैवी गोल्डन बॉर्डर है और चोली पर जरी वर्क किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. जरी वर्क लहंगा

गोल्डन हैवी जरी वर्क वाला ये ग्रीन कलर का लहंगा भी रमजान में कैरी किया जा सकता है। इस लहंगा में जरी वर्क की चौड़ी बॉर्डर है। वहीं, इसकी चोली की स्लीव्स पर भी शानदार वर्क किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

3. डबल शेड लहंगा

ग्रीन कलर का शेडेड लहंगा भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस लहंगा में डार्क ग्रीन कलर की गोल्डन बॉर्डर लगी है। वहीं, इसकी चोली पर गोल्डन जरी से छोटी-छोटी बूटियां बनी हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. सिल्वर वर्क लहंगा

डार्क ग्रीन मेहंदी कलर का ये लहंगा ईद पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस लहंगा पर सिल्वर कलर की शानदार चौड़ी बॉर्डर है। इसकी चोली और पूरे लहंगा पर बूटियां भी बनी है। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. हैवी वर्क लहंगा

यदि आप रमजान या फिर ईद पर हैवी वर्क लहंगा पहनना चाहती हैं तो इसके लिए भी ऑप्शन है। इस पूरे लहंगा पर भर-भरकर वर्क किया हुआ है। लहंगा के साथ चोली पर भी फैन्सी काम किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. प्रिंटेड लहंगा

रमजान में यंग गर्ल्स ग्रीन प्रिंटेड लहंगा भी कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस लहंगा में प्रिंटेड के साथ थोड़ा-थोड़ा जरी वर्क किया है। लहंगा की बॉर्डर और चोली पर फैन्सी काम किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. बेल-बूटी वर्क लहंगा

डार्क ग्रीन कलर के लहंगा-चोली पर छोटी-छोटी गोल्डन बूटियां बनी हैं। साथ ही लहंगा के बॉर्डर पर जरी और हल्के पिंक कलर के धागों से बेले बनाई गई है। इसे भी रमजान में पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest

देखते ही सासू मां के मुंह से निकलेगा Wow!, चुनें 6 कौड़ी से सजे ब्लाउज

रमजान में घर जन्मा बेटा, रखें बरकत भरे 20 अरेबिक नाम

सास से ज्यादा सेठानी लगेंगी आप ! डेली यूज में पहनें 5grm Gold Earrings

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पहनें मधुबनी प्रिंट लहंगे, 1K में मिलेगा 1 लाख वाला लुक